Breaking News

यूपी विधानपरिषद रेस में संगीत सोम, सुरेश राणा और अर्पणा यादव भी शामिल

  • यूपी विधानपरिषद सीटों के चुनाव में भाजपा और समाजवादी पार्टी में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन 

  • 20 जून को होने जा रहे विधानपरिषद सीटों पर चुनाव

  • मंत्री सुरेश राणा और संगीत सोम का नाम भी शामिल

Up MLC Election: उत्तर प्रदेश की 13 विधानपरिषद सीटों के चुनाव में भाजपा और समाजवादी पार्टी में उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन का दौर अभी भी चल रहा है। भाजपा में तो किसी भी सदन के पांच मंत्रियों के विधानमंडल के किसी भी सदन का सदस्य न होने के कारण उनके नाम तो लगभग तय है। जिसमें भूपेंद्र चौधरी, जेपी एस राठौर, केशव प्रसाद मौर्य, नरेंद्र कश्यप, दानिश आजाद और जसवंत सैनी का नाम शमिल है।

इस बीच 20 जून को होने जा रहे विधानपरिषद सीटों के चुनाव में समाजवादी पार्टी छोडकर भाजपा में शामिल हुई मुलायम सिंह यादव और विधानसभा चुनाव हारने वाले पिछली सरकार में चीनी और गन्ना उद्योग मंत्री सुरेश राणा और संगीत सोम का नाम भी शामिल बताया जा रहा है।

दरअसल, यूपी विधान परिषद की 13 सीटें इसी 6 जुलाई को खाली हो रही हैं। इन सीटों के लिए 9 जून नामांकन की अंतिम तारीख है, तो 20 जून को मतदान होना है। भाजपा 9 सीटों पर एमएलसी के प्रत्याशी उतारेगी जिसे वह आसानी से जीत सकती है।

बताया जा रहा है कि अश्वनी त्यागी, अमरपाल मौर्य, मोहित बेनीवाल, और संगीत सोम के नाम पर भी मंथन चल रहा है। उधर भाजपा से समाजवादी पार्टी में षामिल होकर विधानसभा चुनाव हार चुके स्वामी प्रसाद मौर्य का भी विधानपरिषद जाना लगभग तय है।

7 जून को स्वामी प्रसाद मौर्य नामांकन करेंगे। यूपी की जिन 13 विधान परिषद सीटों पर चुनाव होना है। उसमें 4 सीटों पर सपा जीत हासिल कर सकती है। विधान परिषद में भी पार्टी अपने गठबंधन किसी सहयोगी दल के एक सदस्य को उम्मीदवार बना सकती है।

फिलहाल किसी भी दल ने उम्मीदवार की घोषणा नही की है जबकि कांग्रेस और बसपा इस चुनाव में तमाशबीन की भूमिका में है। उनके पास इतने भी विधायकों की संख्या

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …