Breaking News

Sawan 2022: सावन में इन चीजों को खरीदना होता है शुभ

  • सावन का पवित्र महीना आज 14 जुलाई से शुरू

  • भोलेनाथ को समर्पित इस माह में पूजा-अर्चना से भगवान शिव की कृपा पाई जाती है

  • भगवान शिव के साथ मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है

Sawan 2022: सावन का पवित्र महीना आज 14 जुलाई से शुरू हो गया है. भोलेनाथ को समर्पित इस माह में पूजा-अर्चना से भगवान शिव की कृपा पाई जा सकती है. इस माह में कुछ शुभ चीजों को खरीदने से भगवान शिव की कृपा पाई जा सकती है. ज्योतिष में कुछ चीजों के बारे में बताया गया है,जिन्हें खरीदकर नियमानुसार इस्तेमाल करने से भगवान शिव के साथ मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

रुद्राक्ष– माना जाता है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई थी. ऐसे में सावन के महीने में शुभ मुहूर्त में रुद्राक्ष घर लाने से व्यक्ति के तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं. इतना ही नहीं, धन में बढ़ोतरी होती है. इतना ही नहीं, सावन में रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति की सभी बीमारियों का नाश होता है.

डमरू– मान्यता है कि सावन के महीने में शिव स्तुति का बहुत महत्व है. ऐसे में शिव स्तुति डमरू बजाकर की जाए, तो भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

शिवलिंग– सावन के महीने में घर के मंदिर के लिए छोटा-सा शिवलिंग भी खरीद सकते हैं. अगर आप घर के लिए शिवलिंग ले रहे हैं, तो इस बात काा ध्यान रखें कि शिवलिंग 2 इंच से ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि नियमित रूप से शिवलिंग की पूजा करें. और घर में शिवलिंग रखने पर जिन नियमों का पालन किया जाता है, उन्हें सख्ती से करें

चांदी की डिब्बी– ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव की भस्म को घर में रखने से व्यक्ति की दरिद्रता को दूर किया जा सकता है. इसके लिए एक चांदी की डिब्बी में भस्म को रख कर पूजा में रख लें और फिर इसके बाद इसे तिजोरी में रखने से पैसों का आगमन बढ़ता है.

About Ragini Sinha

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …