Breaking News

वैज्ञानिक का खुलासा : चाय में कीड़ों के मिले DNA

  • जर्मनी स्थित ट्रियर यूनिवर्सिटी ने बड़ी खोज की है

  • शोध से चाय में कीड़े-मकौड़ों के DNA मिले

  • चाय के बैग्स में सैकड़ों आर्थ्रोपोड्स के DNA मिले

Insect DNA in Tea: अगर आप भी चाय लवर हैं तो ये खबर जानना अपके लिए बेहद जरूरी है। ये खबर आपको हैरान करने के साथ साथ आपका मूड भी खबर कर देगी। आप चाय पीना ही छोड़ सकतें है। जर्मनी स्थित ट्रियर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक और उनकी टीम ने एक बड़ी खोज की है। जिसमें वो खोज कुछ और रहे थे लेकिन खुलासा कुछ और ही हुआ। चाय की पत्तियां सिर्फ तरोताजा रखने के काम नहीं आती। इसमें प्राचीन जानकारियाँ भी छुपी हैं। हाल ही में किये एक शोध से पता चला है कि चाय में कीड़े-मकौड़ों के DNA मिले हैं।

ऐसा कहा गया कि अगर पेड़ पर बैठे कीड़े ने किसी पत्ती को काटा तो वो वह अपने DNA का अंश छोड़ जाता है। लेकिन बहुँत से अन्य वैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ दिन बाद अल्ट्रावायलेट किरणों से DNA ख़त्म हो जाते हैं या फिर बारिश में धुल जाते हैं। इसी लिए वैज्ञानिक ने हार्बेरियम रिकॉर्ड्स की जांच की। अंधेरे और सूखी जगह पर रखा जाता है। उन्होंने बताया कि खोज के दौरान उन्हें एक ही टी बैग में सैकड़ों कीड़ों के eDNA प्राप्त हुए। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान था ।

खोज कर रहे वैज्ञानिक ने बताया कि हर प्रजाति के जीवों का एनवायरमेंटल डीएनए होता है, जिसे वो हवा या पानी में छोड़ देता है। जिससे पता लगता है कि कौन सी प्रजाति कहा पाई जाती है। जहाँ तक बात हैं वैज्ञानिकों की खोज की तो वे सूखे पौधों से कुछ ख़ास प्रजातियों की खोज करने में जुटे हुए थे लेकिन खोज के दौरान उन्हें चाय के बैग्स में सैकड़ों आर्थ्रोपोड्स (Arthropods) के डीएनए मिले। हम यह काम 35 साल से कर रहे हैं।

About Ragini Sinha

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …