Breaking News

Jammu Kashmir: श्रीनगर में वाहनों की चेकिंग के दौरान 3 हाइब्रिड आतंकी धरे, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

  • श्रीनगर में वाहनों की चेकिंग के दौरान 3 हाइब्रिड आतंकी धरे

  • सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

  • आतंकियों के पास से हथियार और गोला – बारूद बरामद

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर में रविवार को सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है। राजधानी श्रीनगर में नाके पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान सेना के जवानों ने 3 हाइब्रिड आतंकियों को पकड़ा। आतंकियों की गाड़ी से भारी मात्रा में हथियार और गोला – बारूद बरामद हुआ है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने तीनों लोकल आतंकियों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, आतंकियों के पास से 3 एके -47 रायफल, दो पिस्टल, 9 मैगजीन और 200 राउंड बुलेट बरामद हुई है।

know what is Hybrid terrorist of Lashkar-e-Taiba arrested in Kashmir |  कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के गिरोह का 'हाइब्रिड' आतंकी गिरफ्तार, जानें क्या  होता है 'हाइब्रिड' आतंकवादी | Hindi News, राष्ट्र

 एक आतंकी को किया था ढेर
इससे पहले रविवार सुबह साउथ कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के चेकी डूडू इलाके में आंतकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के इस संयुक्त अभियान में लश्कर का एक आतंकी सज्जाद तांत्रे मारा गया।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने इस साल 176 आतंकियों को मार गिराया, 134 अब  भी एक्टिव - In Jammu Kashmir 176 killed terrorists this year more than 70  percent were local ntc - AajTak

कौन होते हैं हाइब्रिड आतंकी
घाटी में आंतकी वारदातों को अंजाम देने का जिम्मा अब हाइब्रिड आतंकियों को सौंप दिया गया है। हाइब्रिड आतंकी और कोई नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर के स्थानीय युवा होते हैं, जिनका पुलिस में किसी तरह का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होता।

इस तरह के स्थानीय युवा पिस्टल लेकर आते हैं और हमला करके फरार हो जाते हैं। ये वापस समाज में सामान्य जीवन जीने लगते हैं। किसी तरह का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होने के कारण इन पर किसी को शक भी नहीं होता। हाल के दिनों में अधिकतर टारगेटेड किलिंग की घटनाओं में ऐसे ही आतंकी शामिल रहे हैं।

कश्‍मीर: नागरिकों पर फायरिंग कर फरार हुए आतंकी, 1 की मौत, सुरक्षा बलों ने  घेरा इलाका - kashmir terrorists escaped after firing on civilians security  forces surrounded the area – News18 ...

ऐसे आतंकियों की भर्ती और ट्रेनिंग दोनों ऑनलाइन होती है। ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आतंकी संगठन ने इन्हें हमले को अंजाम देने भेजते हैं। ये आतंकी हमलों को अंजाम देने के दौरान बड़े हथियारों की बजाय छोटे हथियारों का इस्तेमाल करते हैं। घाटी में ऐसे आतंकियों की संख्या कितनी है, इसका वास्तिविक अंदाजा लगाना मुश्किल है। यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में हाइब्रिड आतंकी सुरक्षाबलों और सुरक्षा एजेंसियों के सामने एक नई चुनौती बनकर उभरे हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …