Breaking News

Whatsapp: व्हाट्सएप ने अपने फीचर्स में किया बदलाव, अब कर पाएंगे ये काम

  • व्हाट्सएप अपने फीचर्स में किया बदलाव

  • व्हाट्सएप पर कर सकते हैं सब्जी ऑर्डर

  • थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की नहीं आवश्यकता

टेक न्यूज: व्हाट्सएप दुनिया में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों में शुमार है। समय के साथ – साथ व्हाट्सएप अपने फीचर्स में बदलाव करता रहता है। एक बार फिर से व्हाट्सएप ने अपने फीचर्स को अपडेट किया है। अब आप व्हाट्सएप पर ही सब्जी ऑर्डर कर सकते हैं, ट्रेन में सफर के दौरान खाना मंगवा सकते हैं, कैब बुक कर सकते हैं और यहां तक की फ्लाइट की डिटेल्स भी हासिल कर सकते हैं। इन सबके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

WhatsApp chatbot make life simpler For booking cab to ordering vegetables  WhatsApp News Newstrack Samachar in Hindi | Whatsapp: वॉट्सऐप पर अब कैब बुक  करने से लेकर सब्जी ऑर्डर तक की सुविधा,

कैब कैसे करें बुक
व्हाट्सएप पर कैब बुक करने के लिए आपको 729200000 नंबर सेव करना होगा और इस पर Hi लिखकर मैसेज भेजना होगा। आप व्हाट्सएप पर केवल उबर कैब बुक करा सकते हैं। इसके लिए आपके पास उबर आईडी और पासवर्ड होना जरूरी है। इसके बाद आप पिकअप और ड्रॉप-ऑफ लोकेशन डालकर कैब बुला सकते हैं।

अब WhatsApp से ऑर्डर कर सकेंगे राशन, जानिए कैसे उठाएं जियो मार्ट की इस  सुविधा का फायदा - jio mart gives option of ordering groceries from home  using whatsapp - GNT

ग्रोसरी आइटम्स
व्हाट्सएप पर ग्रोसरी आइटम्स का ऑर्डर करने के लिए आपको जियोमार्ट चैटबोट की मदद लेनी होगी। आपको अपने फोन में 7977079770 नंबर सेव कर, इस पर Hi लिखकर मैसेज सेंड करना होगा। इसके बाद आप सब्जी और डेली फूड आइट्म्स का ऑर्डर कर सकते हैं।

फ्लाइट की डिटेल्स भी मिल जाएगी
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर आप फ्लाइट की सारी डिटेल्स भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप वेब चेक – इन भी कर सकते हैं। हालांकि, ये सुविधा केवल इंडिगो और एयर इंडिया से यात्रा करने वाले यात्रियों को ही मिल सकेगी। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको Indigo के लिए 7428081281 और Air India के लिए 9154195505 नंबर सेव करना होगा।

WhatsApp गोपनीयता सेटिंग्स और माता-पिता का नियंत्रण | इंटरनेट मामले

ट्रेन में फूड कैसे मंगवाएं
ज्यादातर लोग लंबी दूरी की यात्रा ट्रेन से करना पसंद करते हैं। कुछ लोग सफर के समय के मुताबिक, खाना साथ में लेकर चलते हैं ताकि उन्हें ट्रेन में खाना खरीदना ना पड़े। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेन में मिलने वाले खाद्य सामग्रियों की गुवत्ता खराब रहती है और पैसे भी अधिक लगते हैं। ऐसे में वाट्सऐप की मदद से आप सफर के दौरान अपने पसंदीदा होटल से मनपसंद खाना मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में Zoop का नंबर 7042062070 सेव करना होगा। ऑर्डर देने के दौरान आपको अपना पीएनआर नंबर भी बताना होगा।

About News Desk

Check Also

Airtel के 5जी नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा

एयरटेल 5 जी प्लस सर्विस देश के सभी राज्यों में उपलब्ध 10 लाख यूनिक कस्टमर्स …