भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर कारोबार की शुरुआत
सेंसेक्स में 295 अंक की उछाल
निफ्टी 18000 के पार
बिजनेस डेस्क: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स निफ्टी जोरदार उछाल पर खुले। 30 शेयरों वाले बीएसई के सेंसेक्स में 295 अंक की उछाल के साथ 60861 के स्तर पर जाकर खुला। इसी तरह, 50 शेयरों वाले एनएसई के निफ्टी में 75 अंक की बढ़त के साथ 18089 के स्तर पर जाकर खुला।
इन शेयरों में बढ़त व गिरावट
इन शेयरों ने बढ़त पर कारोबार किया है, जिसमें Tata Motors, Hindalco, ONGC, Power Grid, Tata Steel, JSW Steel और Hero MotoCorp हैं। वहीं, इन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें Ajanta Pharma, Thyrocare Tech., Laurus Labs, Max Healthcare, Trent, Bayer Cropsc और Cipla हैं।
बढ़त पर बंद अमेरिकी बाजार
अमेरिकी शेयर बाजार में खरीदारी रही। सोमवार को डाओ जोन्स 176.43 अंक या 0.53 फीसदी की उछाल के साथ 33203.93 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। S&P 500 में 0.59 फीसदी की तेजी रही और यह 3844.82 के स्तर पर बंद हुआ,जबकि नैस्डैक 21.76 अंक या 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 10497.86 पर जाकर बंद हुआ।