शेयर बाजार में गिरावट
सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा
16500 अंक के नीचे फिसला
बिजनेस डेस्क: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजा में बिकवाली देखने को मिल रही है। आज सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स 522.05 अंक फिसलकर 55,153.27 पर रहा। इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 155.50 अंक लुढ़क कर 16500 के नीचे आ गया है।
बीते दिन का हाल
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद अंत में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स जहां 94 अंक फिसलकर 55,675 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी मामूली 15 अंक टूटकर 16,569 के स्तर पर बंद हुआ था।
ये शेयर्स हरे निशान में कर रहे ट्रेड
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से सिर्फ 3 शेयर्स हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा 27 शेयर्स में गिरावट हावी है। आज NTPC, रिलायंस और पॉवर ग्रिड के शेयर्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं।