शेयर बाजार तेजी के साथ कर रहा कारोबार
सेंसेक्स 94 अंकों के उछाल के साथ 61234 पर
निफ्टी 18180 अंकों पर खुला
बिजनेस डेस्क: बीते दिन गिरावट के बाद आज सुबह भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 94 अंकों के उछाल के साथ 61234 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21 अंकों के उछाल के साथ 18180 अंकों पर खुला है। फिलहाल सेंसेक्स 68 तो निफ्टी 16 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
चढ़ने वाले शेयर्स
तेजी वाले शेयरों पर नजर डालें तो अल्ट्राटेक सीमेंट 1.98 फीसदी, लार्सन 0.81 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.78 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.75 फीसदी, एचयूएल 0.70 फीसदी, डॉ रेड्डी लैब्स 0.68 फीसदी, एनटीपीसी 0.64 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.63 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.53 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
गिरने वाले शेयर्स
जिन शेयरों में गिरावट है उनपर नजर डालें तो पावर ग्रिड 0.64 फीसदी, नेस्ले 0.58 फीसदी, सन फार्मा 0.50 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.27 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.23 फीसदी, टीसीएस 0.22 फीसदी, टाटा स्टील 0.14 फीसदी, विप्रो 0.10 फीसदी, एचडीएफसी 0.08 फीसदी, भारती एयरटेल 0.04 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। पेटीएम के शेयर में बड़ी गिरावट है. शेयर 500 रुपये के नीचे जा लुढ़का है फिलहाल शेयर 485 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया
मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ ओपन हुआ। रुपये में कारोबार 12 पैसे की मजबूती के साथ 81.72 के स्तर पर खुला। वहीं, क्रूड ऑयल सोमवार को 82 डॉलर पर पहुंच गया। फिलहाल यह 88 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार में गिरावट
वैश्विक बाजार की बात करें तो अमेरिकी बाजार में गिरावट दिखी। डाओ जोन्स 0.13 फीसदी, S&P 500 में 0.39 फीसदी और नैस्डैक में 1.09 फीसदी तक कमजोर हुआ।