Breaking News

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर ने किया नामांकन

  • कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर ने किया नामांकन

  • थरूर ने 12 राज्यों के समर्थन का किया दावा

  • थरूर ने बीजेपी पर निशाना भी साधा

नेशनल डेस्क: केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर नॉमिनेशन फाइल किया। थरूर पहले शख्स हैं जिन्होंने नामांकन दाखिल किया है। कांग्रेस अध्यक्षी चुनाव के गहमागहमी के बीच एआईसीसी दफ्तर पर माहौल गरमाया हुआ है।

Pleased to announce that I will be filing my nomination papers at @INCIndia HQ, 24 Akbar Rd, at 12.15 today & holding a press conference at my residence, 97 Lodhi Estate, at 1 pm. These will both be live on my social media handles.

शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत की। यहां उन्होंने कहा कि मीडिया में आधिकारिक उम्मीदवार की बात हो रही है, मगर गांधी परिवार ने जोर देकर कहा है कि वो किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर रहे हैं। थरूर के नामांकन के समय उनके समर्थकों ने बड़ा दिलचस्प नारा लगाया, दुनिया भर में जो मशहूर शशि थरूर…शशि थरूर, कांग्रेस का कोहिनूर शशि थरूर…शशि थरूर।

Shashi Tharoor to meet Rahul Gandhi amidst confusion over Gehlot's  candidature | Deccan Herald

थरूर ने 12 राज्यों के समर्थन का दावा किया
नामांकन के बाद मीडिया के सामने आए केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मैंने नामांकन भर दिया है, 12 राज्यों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समर्थन मिला है। हमारी कोशिश है कि कांग्रेस मजबूत बने। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना भी साधा। कांग्रेस सांसद ने कहा, बीजेपी की सरकार में लंबे समय से काफी कुछ अच्छा नहीं चल रहा है, पहले नोटबंदी, फिर महंगाई और अब बेरोजगारी की मार।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …