Breaking News

UP News: यूपी के कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगी बड़ी सौगात, बढ़ी हुई सैलरी और बोनस के साथ डीए में भी होगा इजाफा

  • योगी सरकार का कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट

  • बोनस के साथ बढ़ी दर से डीए देने की तैयारी

  • प्रस्ताव तैयार करने में जुटा वित्त विभाग

लखनऊ: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि के बाद अब योगी सरकार भी अपने राज्य कर्मचारियों को बढ़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार, दिवाली से पहले कर्मचारियों को बोनस और बढ़ी दर से महंगाई भत्‍ता देने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में वित्त विभाग राज्यकर्मियों के डीए और बोनस को लेकर प्रस्ताव तैयार कर रहा है। यूपी के दस लाख राज्य कर्मियों, आठ लाख शिक्षकों और 12 लाख पेंशनरों को डीए और डीआर वृद्धि का लाभ मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपावली से पहली ही राज्य कर्मियों को बोनस के साथ बढ़ी दर से डीए देने का आदेश जारी हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर ने किया नामांकन

 

जानकारी के अनुसार, वित्त विभाग डीए में चार फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव कर रहा तैयार है। इससे, यूपी के खजाने पर 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इससे पहले, योगी सरकार ने 2020 में दीपावली से पहले राज्यकर्मियों को बोनस दिया था। वर्ष 2021 में भी दिवाली से पहले बोनस के आदेश दिए गए थे। दूसरी तरफ प्रदेश के अराजपत्रित कर्मचारियों की नजरें भी बोनस की घोषणा पर टिकी हैं। हालांकि, सरकार को दिवाली से पहले कर्मियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते / महंगाई राहत का लाभ देने के लिए अक्टूबर का वेतन निर्धारित समय से पहले देने का आदेश जारी करना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सितंबर के वेतन से संबंधित बिल तैयार किए जा चुके हैं।

बता दें, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी वृद्धि के बाद अब उन्हें 38 फीसदी की दर से डीए दिया जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई से इसका लाभ मिलने लगेगा। केंद्र सरकार की घोषणा के साथ ही यूपी में भी वित्त विभाग ने डीए में चार फीसदी वृद्धि से संबंधित प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है, ताकि जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीए के संबंध में प्रस्ताव मांगें तो फाइल तत्काल प्रस्तुत की जा सके।

यह भी पढ़ें: UP News: एक अक्तूबर से बदल जाएगी 34 ट्रेनों की टाइमिंग, 10 पैसेंजर ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …