Breaking News

लखनऊ में शिवपाल यादव ने यदुकुल पुनर्जागरण मिशन का किया ऐलान, कहा- सेना में हो अहीर रेजीमेंट का गठन

  • पिछड़ा वर्ग को साधने में जुटे शिवपाल यादव

  • शिवपाल ने यदुकुल पुनर्जागरण मिशन का किया ऐलान

  • बाहुबली पूर्व सांसद डीपी यादव बने अध्यक्ष

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज गुरुवार को यादव तथा अन्य पिछड़ी जातियों को एकजुट करने के मकसद से यदुकुल पुनर्जागरण मिशन शुरू करने का ऐलान किया। शिवपाल को इस मिशन का संरक्षक और बाहुबली पूर्व सांसद डीपी यादव को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम यहां यदुवंश पुनर्जागरण मिशन के तहत एकत्रित हुए हैं। आज समाज के सभी पिछड़े लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। हम सब मिलकर सामाजिक न्याय के लिए लड़ेंगे। इसका विस्तार पूरे देश में करेंगे। हम किसी भी पार्टी का समर्थन या विरोध नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई, अब 10 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यदुकुल पुनर्जागरण मिशन सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेगा। यह संगठन ओबीसी, एससी एसटी के साझे हितों का प्रतिनिधित्व करेगा। उन्होंने कहा कि यह संगठन केवल यादव समाज की लड़ाई नहीं लड़ेगा। इतना ही नहीं यह संगठन किसी अन्य यादव संगठन के खिलाफ या फिर प्रतिद्वंदिता में काम नहीं करेगा। यह संगठन उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बिहार, झारखंड, राजस्थान और तमिलनाडु समेत देश के विभिन्न राज्यों में चलाया जाएगा। शिवपाल सिंह यादव ने भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन की भी मांग की है। प्रसपा की बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक कार्यकारणी गठित करेंगे। साथ ही शिवपाल यादव ने कहा कि हम नेता जी (मुलायम) से मांग करेंगे कि वह लोकसभा चुनाव लड़ें। हमने पिछली बार भी उनके लिए प्रचार किया था और इस बार भी जिताएंगे।

यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के अध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि हम लोग यदुकुल समाज के लिए नए संगठन की घोषणा कर रहे हैं जिसका नाम यदुकुल पुनर्जागरण मिशन होगा। यह संगठन सारे ओबीसी समाज के लोगों के हितों का प्रतिनिधित्व करेगा। यह सिर्फ यादव समाज के लिए नहीं बनाया गया है। यह राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसढ़, झारखंड, बिहार राज्यों के लिए बना है। यह संगठन यादव समाज के अन्य संगठनों के प्रतिद्वंद्विता में नहीं है। इसके 10 उद्देश्य हैं जिसमें से एक सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनवाना होगा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में दुमका जैसी घटना, मनचले ने 16 वर्षीय छात्रा को गोली मारी, आरोपी अमानत अली गिरफ्तार

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …