Breaking News

यूपी बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई, अब 10 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

  • यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत

  • बोर्ड ने 9वीं,11वीं के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई

  • छात्र अब 10 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

यूपी डेस्क: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। इसके तहत यूपी बोर्ड की कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं में पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी है। बोर्ड ने प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि को 31 अगस्त से बढ़ाकर 10 सितंबर कर दिया गया है। इससे जिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन शेष रहा गया था, वह भी आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। उत्तर प्रदेश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में कुल 650 से अधिक राजकीय इंटरकॉलेज, अशासकीय और वित्त विहीन स्कूल हैं। नौवीं और 11वीं में अब तक 80 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। अभी स्कूलों में एडमिशन चल रहे हैं। जिसके चलते बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाई है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में दुमका जैसी घटना, मनचले ने 16 वर्षीय छात्रा को गोली मारी, आरोपी अमानत अली गिरफ्तार

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार पूर्व में यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाई स्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा व स्क्रूटनी के बाद हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के कक्षा 11 में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2022 व संस्था के प्रधान द्वारा कक्षा 9 व 11 में अग्रिम पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 निर्धारित की गयी थी। जिसे बोर्ड ने परिवर्तित करते हुए 10 सितंबर कर दिया है। नौवीं और 11वीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन होगा।

बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूलों के प्रधानाचार्य अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में जमा कर सकेंगे और इसकी सूचना, छात्र-छात्राओं का विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर 10 सितंबर की रात 12 बजे तक अपलोड कर सकेंगे। 11 से 15 सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर प्रधानाचार्य उनके नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि की जांच करेंगे। जांच में मिली कमी 16 से 30 सितंबर रात 12 बजे तक वेबसाइट पर संशोधित किया जा सकेगा। इसी तरह 10 अक्टूबर तक संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक में जमा करा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Monkeypox in US: अमेरिका में मंकीपॉक्स से पहली मौत, दुनियाभर में संक्रमण से अब तक 15 की गई जान

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …