शिवराज ने मंत्रियों के साथ की बैठक
MP में शुरु होगी विकास यात्रा
कलेक्टरों को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी
(मध्यप्रदेश डेस्क) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम समेत प्रदेश के भाजपा प्रतिनिधि, मंत्रीगणों के दौरे की योजना को लेकर आज बैठक की हैं, जिला कलेक्टर और जिला प्रशासन मंत्रीगण से चर्चा कर रूट मैप तैयार कर विकास यात्रा की तैयारी शुरू करें। विकास यात्रा संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू होगी। इस अवसर पर अलग- अलग स्थानों पर कार्यक्रम भी होंगे।इसके लिए आज यानी बुधवार को सीएम हाउस पर एमपी के सभी मंत्रियों के साथ CM शिवराज विकास यात्रा के संबंध में बैठक करेंगे. इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसलिए इस बैठक में संभागायुक्त और कलेक्टर भी जुड़ेंगे. अब इस यात्रा के बहाने भाजपा सरकार संगठन विधानसभा चुनाव से 10 महीने पहले ही जमीन पर जुड़कर पूरे प्रदेश को नापने की तैयारी में है.
सीएम ने विकास यात्रा के पहले जिले के प्रभारी मंत्रियों को एक बार दो दिन के दौरे करने को कहा। सीएम ने कहा कि जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक में भी मंत्रियों के दौरे होंगे। इसकी ठीक से योजना बनें। दौरे के दौरान विकास के लक्ष्यों का उद्देश्य पूरा हो और मंत्रीगण लौटने के बाद रिपोर्ट देंगे। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा हमारे काम को जनता के बीच ले जाने का काम हैं। इसलिए विकास यात्रा और दौरे प्रभावी हो। यह हमारी प्राथमिकता हैं।
वहीं मंत्रीगण विकास दौरे से लौटने के बाद रिपोर्ट देंगे. 5 फरवरी से 25 फरवरी तक सरकार की विकास यात्रा चलेगी. मध्य प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा में मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे. विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों की आमसभाओं का भी आयोजन कराया जाएगा. आमसभा के माध्यम से बीजेपी के जनप्रतिनिधि सरकार की योजनाओं से आमजनों को अवगत कराएंगे. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा की जिम्मेदारी प्रदेश के कलेक्टरों को सौंपी गई है. कलेक्टरों को विकास यात्रा का रोडमैप तैयार करके देना होगा.
गौरतलब है कि बीजेपी ने इस बार आदिवासी वोट बैंक पर काफी फोकस किया है. इसे लेकर बीजेपी विकास यात्रा से पहले जनजातीय गौरव यात्रा भी निकाल चुकी है. 20 नवंबर से 4 दिसंबर तक चली इस जनजातीय गौरव यात्रा का फोकस आदिवासी रहे. ये गौरव यात्रा आदिवासी बहुल्य 47 सीटों के लिए ही निकाली गई थी. इस यात्रा में सीएम शिवराज कई मंत्रियों के साथ शामिल हुए, साथ ही आदिवासी युवाओं के साथ परंपरागत वेशभूषा में भी दिखाई दिए. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन यात्राओं से क्या परिणाम निकलता है.
विकास यात्रा में गांव व नगर में नागरिकों, किसानों, मजदूरों, छात्रों, महिलाओं,, स्व-सहायता समूहों आदि के द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में की गई अभिनव पहल और उनकी सफलता की कहानियों पर चर्चा की जाएगी। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताया जाएगा। इलाके के भविष्य की विकास रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।विकास यात्रा की पूरी जानकारी सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। प्रत्येक विकास यात्रा को एक विशिष्ठ नाम व कोड नंबर दिया जाएगा। इसमें यात्रा का नाम, यात्रा प्रारंभ और समाप्ति की तारीख, यात्रा मार्ग में शामिल ग्राम व वार्ड का जानकारी रखी जाए