Breaking News

Shootout in America: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में हमलावर ने की अंधाधुंध फायरिंग, 5 लोगों की मौत

  • अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं जारी

  • नॉर्थ कैरोलिना में हमलावर ने की अंधाधुंध फायरिंग

  • फायरिंग में 5 लोगों की मौत

इंटरनेशनल डेस्क: आए दिन अमेरिका में गोलीबारी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में सामने आया है, जहां हमलावर ने शाम पांच बजे के बाद अंधाधुंध फायरिंग कर 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में मारे गए लोगों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर को दबोच लिया गया है। पुलिस ने नागरिकों से घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है।

North Carolina Shooting | अमेरिका: 'गन कल्चर' ने फिर मचाया कहर, नॉर्थ  कैरोलिना में अंधाधुंध फायरिंग, पुलिसकर्मी समेत 5 की मौत | Navabharat  (नवभारत)

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
खास बात ये है कि पिछले चार दिनों में अमेरिका में गोलीबारी की ये दूसरी घटना है। इससे पहले रविवार 10 अक्टूबर को नॉर्थ-साउथ कैरोलिना में एक घर में फायरिंग की घटना हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलीबारी में 4 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि पांचवें शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ा था। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गया था। पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

US: नॉर्थ कैरोलिना में शख्स ने की अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस अधिकारी समेत 5  लोगों की मौत - US 5 killed by shooter in Raleigh North Carolina including  off duty police officer NTC - AajTak

इससे पहले अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के टम्पा शहर में 8-9 अक्टूबर की दरम्यानी रात एक पब में गोलीबारी हुई थी। इस घटना में एक शख्स की जान चली गई, जबकि छह लोग जख्मी हो गए थे। टम्पा पुलिस के मुताबिक, पब में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, फिर बात गोलीबारी तक पहुंच गई। वहीं पिछले माह राजधानी वाशिंगटन डीसी के ओ स्ट्रीट एनडब्ल्यू के पास की गई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

America North Carolina Shooting, 5 People Dead | North Carolina Shooting:  अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में फायरिंग से हड़कंप, पुलिस अधिकारी समेत 5 लोगों  की मौत | Hindi News,

अमेरिका में गन कंट्रोल कानून पर उठ रही मांग
गोलीबारी की घटना के लिहाज से अमेरिका के लिए ये साल काफी बुरा साबित हुआ है। अब तक यूएस में छोटी-बड़ी गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिसके बाद अमेरिका में गन कंट्रोल कानून लाने की जोरशोर से मांग उठने लगी। लेकिन गन लॉबी के मजबूत दखल और विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के असहयोगपूर्ण रवैये के कारण बाइडन प्रशासन इस मामले मे ज्यादा कुछ नहीं कर सका।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …