Breaking News

UP News: सीएम योगी का एक दिवसीय वाराणसी दौरा आज, सारनाथ में आयोजित सद्भावना कार्यक्रम में होंगे शामिल

  • सीएम योगी का वाराणसी दौरा

  • 101वीं बार काशी पहुंचेंगे सीएम योगी

  • सारनाथ में दो पुस्तकों का करेंगे विमोचन

यूपी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। सीएम यहां सारनाथ स्थित बुद्धा थीम पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री लगभग डेढ घंटे वाराणसी में बिताने के बाद वापस लखनऊ लौट जाएंगे। बता दें कि सीएम योगी 100 बार काशी आने वाले यूपी के पहले मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ का ये 101वां वाराणसी दौरा होगा। सीएम योगी गोरखपुर से चलकर करीब तीन बजे वाराणसी के पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद सीएम सारनाथ स्थित बुद्धा थीम पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान देश के कई विद्वान भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें: मॉस्को से दिल्ली आने वाली एक फ्लाइट में बम होने की मिली सूचना, विमान की हो रही चेकिंग

समारोह में ही सीएम योगी आदित्‍यनाथ काशी की भव्यता पर केंद्रित दो पुस्तकों का लोकार्पण भी करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित डा. भरत बराई द्वारा लिखित पुस्तक मोदी @ 20 : ड्रीम्स डिलीवरी एवं सतनाम सिंह चीफ फेडरल एनआइडी फाउंडेशन की ओर से प्रकाशित पुस्तक हार्टफेल्ट : दी लिगेसी आफ फेथ शामिल है। इन दोनों पुस्‍तकों के लोकार्पण के साथ ही कार्यक्रम में योगी धार्मिक विद्वानों के समक्ष अपने विचार रखेंगे। इस कार्यक्रम में काशी के मठों के महंत और प्रबुद्धजन एवं पंजाब, दिल्ली, मुंबई, नेपाल के प्रबुद्धजन भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों से संवाद करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ शाम को वापस लखनऊ लौट जाएंगे। हालांकि, इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं। इसके लिए हेलीपैड पर ही पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी उनका स्‍वागत करने पहुंचेंगे और उनसे मुलाकात कर सकेंगे। वहीं सारनाथ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर सड़क मार्ग पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी करने के साथ ही कार्यक्रम आयोजन स्‍थल पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा और रेड साड़ी में कैटरीना कैफ लगीं सबसे प्यारी

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …