बागपत में जमीन धंसने से 25 मकानों में आईं दरारें
सामान बांधकर पलायन शुरू किया
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
(उत्तरप्रदेश डेस्क) उत्तराखंड के जोशीमठ में इमारतों में दरारें आने के बाद अब बागपत के कई घरों में भी दरारें आनी शुरू हो गई हैं। स्थानीय निवासियों में इसको लेकर दहशत का माहौल है। बागपत के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में जोशीमठ जैसे हालात बन रहे हैं। यहां 25 घरों में दरारें आई हैं, साथ ही रिसाव की भी खबर है। बागपत नगर निगम के अधिशासी अधिकारी राजेश राणा ने कहा, ‘हम अपनी टीम भेजेंगे और जांच की जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ।’
जानकारी के अनुसार जनपद के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में जमीन धंसने लगी, जिससे करीब 25 मकानों में दरारें आ गई हैं। वहां कई मकान पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। इससे लोगों ने दहशत है और कुछ मकानों में लोगों ने पलायन भी शुरू कर दिया है।हालांकि गैस पाइप लाइन दबाने के बाद पेयजल लाइनों के लीक होने से पानी के रिसाव को जमीन धंसने का कारण माना जा रहा है। नगर पालिका के कर्मचारी अब गलियों को उखाड़कर जांच में जुटे हैं, जिससे जमीन धंसने का सही कारण पता लग सके। जांच के बाद ही असली कारण पता चल सकेगा, लेकिन इससे स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है।
लोगों को किसी भी समय बड़े हादसे का डर सता रहा है। कई मकान ऐसी स्थिति में पहुंच चुके हैं जिनको गिराने की नौबत आ सकती है। इसके चलते कुछ लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है। ठाकुरद्वारा निवासी लोगों को कहना है कि मकान में दरार के बाद सोते समय डर लगता है।ठाकुरद्वारा मोहल्ले में कई महीने पहले मकानों में दरार आनी शुरू हुई थी। उस दोरान लोगों ने इसको गंभीरता से नहीं लिया था। लेकिन अब स्थिति खराब हुई और मकानों के फर्श भी धंसने लगे हैं। दरारें चौड़ी होने लगी तो दीवारों के आसपास खोदाई कराई। मकान की दीवार के नीचे पानी बहता दिखा। लोगों का मानना है कि गैस पाइप लाइन दबाने के बाद पेयजल लाइन जर्जर होने लगी और जगह-जगह से टूटी है।
वहीं जब ईओ बागपत राजेश राणा से पूरे मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले मामले की शिकायत की थी. जिस पर खुदाई कराकर जांच करवाई की गई तो पता चला कि गैस पाइपलाइन में पानी भरने से धीरे-धीरे मकानों में पानी का रिसाव हो रहा है. जिस कारण मिट्टी बैठ गई और मकान की दीवारों में दरार आ गई है. फिलहाल पूरे मामले में जांच चल रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.