Breaking News

प्रतापगढ़ जंक्शन में पहली महिला स्टेशन मास्टर बनी स्मृति राव, पिता भी इसी स्टेशन पर थे तैनात

  • प्रतापगढ़ जंक्शन में पहली महिला स्टेशन मास्टर बनी स्मृति राव

  • ट्रेनों के संचालन स्मृति राव के हाथों में होगी जिम्मेदारी

  • महिला सशक्तिकरण को बल मिला

यूपी डेस्क: प्रतापगढ़ जंक्शन में पहली महिला स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात हुई हैं। इस स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के संचालन की जिम्मेदारी पहली महिला स्टेशन मास्टर स्मृति राव के हाथों में होगी। स्मृति राव के पदभार ग्रहण करने से महिलाएं को एक प्रेरणा मिली है। इसके साथ ही स्मृति राव के कार्यभार संभालने से महिला सशक्तिकरण को बल मिला है।

नगर कोतवाली के पूर्वी सहोदरपुर निवासी स्मृति राव के पिता केशव प्रसाद प्रतापगढ़ जंक्शन पर ही लोको लॉबी में तैनात थे। अगस्त 2020 में ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गई थी। मृतक आश्रित के रूप में स्मृति राव को स्टेशन मास्टर के रूप में तैनाती मिली है। हालांकि इसके बाद भी उन्हें रेलवे की परीक्षा देनी पड़ी।

घर संभालने की जिम्मेदारी
स्मृति ने बताया कि वे बीएससी करने के बाद उन्हें पिता के स्थान पर नौकरी मिली है। ट्रेनिंग के बाद उन्हें प्रतापगढ़ जंक्शन पर भेजा गया है। मृतक आश्रित के रूप में भले ही उन्हें स्टेशन मास्टर के रूप में यह पद मिला है। पिता की मौत के बाद अब उनके ऊपर घर संभालने की जिम्मेदारी आ गई है। उसका वह पालन करेंगी।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …