Breaking News

महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू, स्पीकर का भी होगा चुनाव

  • महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू

  • सत्र के पहले दिन विधानसभा स्पीकर का चुनाव

  • विधानसभा सत्र में हंगामे के आसार

नेशनल डेस्क:  महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन विधानसभा स्पीकर का चुनाव होगा। इसके बाद सोमवार 4 जुलाई को एकनाथ शिंदे और बीजेपी विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे।

ध्वनिमत से होगा स्पीकर का चुनाव
आज सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरु होगी। बीजेपी ने विधानसभा स्पीकर के लिए राहुल नार्वेकर को उम्मीदवार बनाया है जबकि महाविकास आघाड़ी के तरफ से शिवसेना के विधायक राजन साल्वी को उम्मीदवार बनाया गया है। स्पीकर का ये चुनाव ध्वनिमत से होगा। हालांकि संख्याबल को देखते हुए ये साफ है कि यहां भी शिंदे गुट का ही पलड़ा भारी है।

महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के चुनाव में शिवसेना के दोनों गुट आमने-सामने
वहीं महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के चुनाव में एक बार फिर शिवसेना के दोनों गुट आमने-सामने हैं। शिवसेना स्पीकर उद्धव ठाकरे ने राजन सालवी को उम्मीदवार बनाया है तो भाजपा की तरफ से युवा नेता और पहली बार विधायक चुने गए राहुल नार्वेकर ने स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।

इस चुनाव में शिवसेना स्पीकर उद्धव ठाकरे की तरफ से व्हिप जारी किया गया है। लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, यह हम पर लागू नहीं होता।

विधानसभा सत्र में हंगामे के आसार
हालांकि महाराष्ट्र सियासी भूचाल के बाद शुरू हो रहे राज्य विधानसभा सत्र के दौरान हंगामा भी देखने को मिल सकता है। क्यों ऐसा पहली बार होगा जब शिंदे और उनके बागी विधायक शिवसेना के विधायकों के सामने होंगे।

बागी गुट की संख्या
बीजेपी के 106 विधायकों के समर्थन के अलावा शिंदे गुट ने लगभग 40 शिवसेना विधायकों, 10 निर्दलीय और अन्य विधायकों के समर्थन का दावा किया है, जो 288 सदस्यीय सदन में बहुमत के लिए जरूरी 145 के जादुई आकंड़े से ज्यादा है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …