Breaking News

विमान में मिला सांप,यात्रियों में दहशत, DGCA ने दिए जांच के आदेश

  • विमान में मिला सांप

  • सांप मिसने से हड़कंप

  • यात्रियों में दहशत

  • DGCA ने दिए जांच के आदेश

नेशनल डेस्क: एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के विमान में सांप (Snake) मिलने से हड़कंप मच गया। फ्लाइट (Flight) में सांप मिलने से हंगामा हो गया। जानकारी मिलते ही डीजीसीए (DGCA) ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सिंह सुक्खु को हिमाचल की कमान, मुकेश अग्निहोत्री होंगे डिप्टी सीएम

फ्लाइट में मिला सांप

विमान में सांप मिलना आम बात नहीं है। लेकिन शनिवार को ऐसा मामला सामने आया है। ये घटना काफी हैरान कर देने वाली है। यह सांप विमान के कार्गो होल्ड (Cargo Hold) में मिला। सांप कहां से आया ये अबतक पता नहीं चल पाया है। मामले में जांच शुरु हो गई है।

ये भी पढ़ें: फीफा कवर के दौरान अमेरिकी पत्रकार की मौत, कतर सरकार पर उठा सवाल

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

सांप की सूचना मिलते ही यात्री डर गए। आनन फानन में सांप मिलने की सूचना हवाई अड्डे के फायर सर्विसेज के कर्मियों को दी गई। फ्लाइट में बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। बता दें कि, पहले भी ऐसले मामले आ चुके हैं। इससे पहले 10 फरवरी को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से एक फ्लाइट उड़ी तो रास्ते में यात्रियों ने गौर किया कि प्लेन की लाइट में कुछ रेंगता हुआ सा नजर आ रहा है। जब उस चीज को पास से देखा तो उन्होंने पाया कि फ्लाइट के केस के अंदर एक सांप रेंग रहा था। इसका वीडियो साशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …