साकेत गोखले को राहत
TMC प्रवक्ता साकेत गोखले को मिली बेल
मोरबी हादसे पर किया था ट्वीट
गुजरात पुलिस ने किया था गिरफ्तार
नेशनल डेस्क:- TMC प्रवक्ता साकेत गोखले को बेल मिल गई है। अहमदाबाद की एक अदालत ने मोरबी पुल हादसे के बारे में कथित तौर पर ट्वीट करने से जुड़े मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था ।
ये भी पढ़ें:-सोनिया गांधी का 76 वर्थडे आज, पीएम मोदी सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई
एक अन्य मामले में किए गए थे गिरफ्तार
जमानत मिलते ही जल्द ही मोरबी पुलिस द्वारा दर्ज एक अन्य मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एम वी चौहान ने गोखले की पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद अदालत में पेश किए जाने के बाद उसे जमानत दे दी। यादव ने कहा कि इसके तुरंत बाद मोरबी पुलिस ने वहां दर्ज एक अन्य अपराध में उसे गिरफ्तार कर लिया।
सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने साझा की जानकारी
साकेत गोखले को गुरुवार को अहमदाबाद की एक कोर्ट से जमानत मिलने की जानकारी तृणमूल के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने गुरुवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा की। साकेत गोखले को जमानत मिलने पर उन्होंने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और पूर्व राज्यसभा सदस्य मजीद मेनन का शुक्रिया अदा किया था।
ये था मामला
ये भी पढ़ें:-जोधपुर में शादी समारोह में फटे गैस सिलेंडर, हादसे में 4 लोगों की मौत, 60 बुरी तरह झुलसे