यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नाहिद हसन को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। न्यायालय ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज एक मुकदमे में नाहिद हसन की जमानत खारिज कर दी। सपा प्रत्याशी नाहिद हसन गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने कैराना शामली मार्ग से सपा प्रत्याशी को गिरफ्तार कर अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया।
पुलिस ने नाहिद को कैराना शामली मार्ग पर किया गिरफ्तार
शनिवार को कैराना सपा प्रत्याशी नाहिद हसन कलक्ट्रेट में अपने नामांकन से संबंधित काम के लिए जा रहे थे। जानकारी मिलने पर पुलिस ने नाहिद हसन को कैराना शामली मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया।
नाहिद और उनकी मां पर दर्ज है गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज
गौरतलब है कि फरवरी 2021 में यूपी पुलिस ने सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन और उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाई थी। तभी से सपा विधायक नाहिद हसन मामले में वांछित चल रहे थे। शुक्रवार को सपा प्रत्याशी नाहिद हसन शामली कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसके बाद शनिवार को कैराना कोतवाली पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद अपर जिला सत्र न्यायालय फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किया गया था।