लुलु मॉल में सपा विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़
सिटी थाने में दर्ज कराई तहरीर
यूपी न्यूज: लखनऊ का नवनिर्मित लुलु मॉल उद्घाटन के बाद से विवादों में बने रहने से हमेशा चर्चा में है। वहीं, इस मॉल में एक ओर मामला सामने आया है। दरअसल, रविवार को कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा के विधायक इरफान सोलंकी लुलु मॉल घूमने आए थे। इस दौरान पार्किंग में खड़ी उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। विधायक की गाड़ी को कांच के बोतल से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया।
नमाज को लेकर हुए बवाल के बाद वह लुलु मॉल का जायजा लेने आए थे: MLA
सपा विधायक इरफान सोलंकी ने बताया कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रविवार को पार्टी द्वारा लखनऊ में विधायकों के लिए डिनर रखा गया था। वो इसी में शामिल होने के लिए अपने समर्थकों के साथ लखनऊ आए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार को नमाज को लेकर हुए बवाल के बाद वह लुलु मॉल का जायजा लेने आए थे।
सिटी थाने में दर्ज कराई तहरीर
विधायक ने आगे बताया कि गाड़ी को पार्किंग में खड़ी कर वह अंदर चले गए। जब वह मॉल से बाहर आए तो देखा तो गाड़ी में तोड़फोड़ हुई थी, गाड़ी में लगे कांच को तोड़ा गया था। इधर – उधर से जानकारी इकट्ठा करने के बाद पता चला कि कुछ लोग आए थे उन्होंने डिग्गी खोलने की कोशिश की थी। जब डिग्गी नहीं खुली तो उन्होंने बीयर की बोतल से गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। विधायक के भाई रियाज द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थाने में घटना को लेकर तहरीर दी गई है। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं।
10 जुलाई को हुआ था लुलु मॉल का उद्घाटन
बता दें कि 10 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में लुलु मॉल का उद्घाटन हुआ था। इस दौरान सरकार के कई सीनियर मंत्री और अधिकारी मौजूद थे। उत्तर भारत में लुलु ग्रुप का यह पहला और देश में ग्रुप का यह सबसे बड़ा मॉल है, जहां एक साथ 50 हजार लोग शॉपिंग कर सकते हैं।