श्रीलंका में नए राष्ट्रपति के चुनाव की तारीखों की घोषणा
श्रीलंकाई संसद के स्पीकर महिंदा यप्पा अभयवर्धने किया तारीख का ऐलान
20 जुलाई को संसद में नए राष्ट्रपति का चुनाव
इंटरनेशनल डेस्क: श्रीलंका में जारी भीषण आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच नए राष्ट्रपति के चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। श्रीलंकाई संसद के स्पीकर महिंदा यप्पा अभयवर्धने ने इन चुनाव की तारीख का ऐलान किया है। सांसद ने कहा कि 20 जुलाई को संसद में नए राष्ट्रपति का चुनाव कराया जाएगा। ये निर्णय श्रीलंका के सभी सियासी दलों की एक बैठक के बाद लिया गया।
गोटबाया ने 13 जुलाई को राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने की बात
दरअसल मौजूदा राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे प्रदर्शनकारियों द्वारा उनके आवास पर कब्जा किए जाने के बाद पद छोड़ने को राजी हुए हैं। उन्होंने बुधवार 13 जुलाई को राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने की बात कही है। प्रदर्शनकारी अब भी उनके आधिकारिक आवास पर डटे हुए हैं, उनका कहना है कि जबतक गोटबाया पद नहीं छोड़ेंगे, तबतक वे यहां से नहीं हटेंगे।
20 जुलाई को होगा मतदान
स्पीकर महिंदा यप्पा अभयवर्धने ने कहा कि राजपक्षे के इस्तीफे के बाद 15 जुलाई को संसद की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें संसद को राष्ट्रपति के इस्तीफे के बारे में अवगत कराया जाएगा। 18 जुलाई तक इस पद के नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। 19 जुलाई को नामांकन स्वीकार करने के लिए फिर से संसद की एक बैठक होगी। नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 20 जुलाई को मतदान कराया जाएगा।
नए राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया
श्रीलंका के संविधान के अनुसार, अगर श्रीलंका के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दे देते हैं तो संसद अपने किसी सदस्य को राष्ट्रपति बना सकती है। नया राष्ट्रपति शेष बचे कार्यकाल तक राष्ट्रपति के पद पर रह सकता है।
संविधान के मुताबिक, राष्ट्रपति के इस्तीफे के एक महीने के भीतर नया राष्ट्रपति का चुना जाना जरूरी है। अगर गोटबाया राजपक्षे अपने कहे अनुसार 13 जुलाई को इस्तीफा देते हैं तो अगले 13 अगस्त तक श्रीलंका को नया राष्ट्रपति चुनना होगा।