- एसटीएफसी की यूलर मोटर्स के साथ साझेदारी
- इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के लिए मिलेगा कर्ज
- यूलर मोटर्स इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन बनाती है
नई दिल्ली। श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (एसटीएफसी) ने यूलर मोटर्स के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत एसटीएफसी इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के लिए कर्ज देगी। एसटीएफसी ने एक बयान में कहा कि यह साझेदारी एक हरे-भरे और टिकाऊ भविष्य के लक्ष्य के अनुरूप है।
ये भी पढ़ें:-भारत में कोयले की मांग अभी और बढ़ेगी: प्रल्हाद जोशी
कंपनी ने कहा कि हरित ऊर्जा की बढ़ती मांग के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। एसटीएफसी ने बताया कि वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए यह उसका पहला गठजोड़ है और आगे भी इस तरह की साझेदारी की जाएंगी। यूलर मोटर्स इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन बनाती है और उसने इससे पहले बिगबास्केट, ईकॉमएक्सप्रेस, उड़ान, जोमैटो के साथ साझेदारी की है।
ये भी पढ़ें:-महिंद्रा ने चार्जिंग समाधान के लिए तीन EV अवसंरचना कंपनियों के साथ किया करार