साल के आखिरी दिन शेयर बाजार में तेजी
सेंसेक्स में 195 अंकों की बढ़त
निफ्टी में 18250 अंक के पार
बिजनेस डेस्क: साल 2022 का आज कारोबार का आखिरी दिन है। आज भारतीय शेयर बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है। कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले हैं। 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स 195 अंक की बढ़त के साथ 61329 के स्तर पर जाकर खुला। इसी तरह, 50 शेयरों वाले एनएसई का निफ्टी 64 अंक की तेजी के साथ 18255.65 के स्तर पर जाकर खुला।
तेजी वाले शेयर
आज इन शेयरों में तेजी है उसपर नजर डालें तो बजाज फाइनैंस 2.18 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.03 फीसदी, टाटा स्टील 1.43 फीसदी, एसबीआई 1.22 फीसदी, विप्रो 1.13 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.06 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.93 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.91 फीसदी, लार्सन 0.68 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 0.63 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
गिरने वाले शेयर
इन शेयरों में गिरावट है उनमें एशियन पेंट्स 0.56 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.41 फीसदी, भारती एयरटेल 0.28 फीसदी, महिंद्रा 0.25 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.25 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.24 फीसदी, आईटीसी 0.15 फीसदी, नेस्ले 0.12 फीसदी, सन फार्मा 0.11 फीसदी, एचडीएफसी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
ग्लोबल बाजारों का प्रदर्शन
शुक्रवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला असर दिखाई दिया है। जापान का निक्केई 0.42 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार रहा तो कोरिया का कोस्पी 2 फीसदी की गिरावट पर है। उधर, गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। डाओ जोन्स345 अंक या 1.05 फीसदी की उछाल पर बंद हुए। S&P 500 इंडेक्स 1.75 फीसदी मजबूत होकर बंद तो वहीं Nasdaq 2.59 फीसदी मजबूत हुए।