नेशनल डेस्क: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि, अब से इन्श्योरेन्स क्लेम तभी पास होगा जब दुर्घटना के दौरान मलिक के पास वैध PUC है। अगर पोल्यूशन सर्टिफ़िकेट नहीं है तो इन्श्योरेन्स क्लेम भी अमान्य होगा।
जानें क्या होता है पीयूसी
पीयूसी सर्टिफिकेट वाहनों से पैदा होने वाले प्रदूषण नियंत्रण मानकों को पूरा करने के बारे में बताता है। देश में सभी प्रकार के मोटर वाहनों के लिए प्रदूषण मानक स्तर तय किए जाते हैं। एक बार जब कोई वाहन सफलतापूर्वक पीयूसी जांच में सफल हो जाता है तो वाहन मालिक को एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।