कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स वायरस का खतरा बढ़ने लगा
भारत में भी यह वायरस पांव पसारने लगा है
दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध मरीज सामने आया है
Up Desk: कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स वायरस का खतरा बढ़ने लगा है। दुनियाभर में तेजी से इसके नए मामले सामने आ रहे हैं। भारत में भी यह वायरस पांव पसारने लगा है। दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध मरीज सामने आया है। मंकीपॉक्स जैसे लक्षण दिखने के बाद उसे लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध मरीज हाल ही में विदेश से लौटा है। मरीज का सैंपल जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया है। खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट नहीं आई है।
यूपी सरकार अलर्ट
पड़ोसी राज्य दिल्ली में मंकीपॉक्स के मामले सामने आने के बाद यूपी सरकार अलर्ट हो गई है। प्रदेश सरकार ने मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में प्रत्येक में 10 बेड रिजर्व किए हैं। इसके अलावा निगरानी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। बता दें कि हाल ही में यूपी से तेलंगाना गए एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स जैसा लक्षण मिला है। संदिग्ध मरीज को हैदराबाद के फीवर अस्पताल में रखा गया है, जो तेलंगाना का मंकीपॉक्स के लिए राज्य का नोडल अस्पताल भी है। संदिग्ध मरीज का रिपोर्ट अभी नहीं आया है।
अगर मंकीपॉक्स का प्रक्रोप तेजी से फैलता है तो ये उत्तर प्रदेश जैसे बड़ी आबादी वाले राज्य के लिए भयावह होगा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर इसका उदाहरण है। ऐसे में यूपी सरकार पड़ोंसी राज्यों में मामले सामने आने के बाद सतर्क हो गई है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों में जुट गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी यूपी समेत देश के सभी राज्यों से संदिग्ध मरीजों पर नजर रखने और संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट भेजने को कहा है।