भाजपा कार्यालय पर अटल विहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई
अखिलेश-शिवपाल के करीबी पर भी निशाना साधा
अटल जी कल भी अटल थे और आज भी अटल हैं
(उत्तरप्रदेश डेस्क) बाराबंकी के भाजपा कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने कहा कि भाजपा बूथ स्तर पर छह प्रमुख कार्यक्रम मनाती है। उनमें से एक अटलजी की जयंती पर मनाया जाने वाला सुशासन दिवस भी है। इस मौके पर उन्होंने अखिलेश-शिवपाल के करीबी पर भी निशाना साधा।इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कौन किसके करीब आ रहा है. इससे बीजेपी को फर्क नहीं पड़ता. हम सब जनता के बीच में रहने वाले लोग हैं और जनता की सेवा में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा वंशवाद, जातिवाद और परिवारवाद की पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि अटल जी का राष्ट्र के लिए योगदान हमारे लिए प्रेरणा है.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि एनआरसी और सीए को लेकर विरोधी दल लगातार प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर इसके बारे में लोगों को जानकारी देंगे उन्होंने गांधी परिवार पर भी निशाना साधा आज राहुल गांधी चौकीदार चोर कह रहे हैं जबकि देश के 130 करोड़ जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और मोदी पर भरोसा कर रही है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी का निर्णय वंशवाद जातिवाद और परिवारवाद पर नहीं राष्ट्रवाद पर आधारित होता है
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अटलजी का राष्ट्र के लिए योगदान हमारे लिए प्रेरणा है। अटलजी देश के प्रधानमंत्री रहते हुए किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड शुरू कराने का ऐतिहासिक कदम उठाया। उन्होंने पोखरण में परीक्षण किया, तब पूरी दुनिया हिल गई, लेकिन वह नहीं हिले और किसी के सामने नहीं झुके। वह कल भी अटल थे और आज भी अटल हैं। उन्होंने देश का मान और सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाने का काम किया।स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अटलजी का राष्ट्र के लिए योगदान हमारे लिए प्रेरणा है। अटलजी ने देश का प्रधानमंत्री रहते हुए किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड शुरू कराने का ऐतिहासिक कदम उठाया। उन्होंने पोखरण में परीक्षण किया, तब पूरी दुनिया हिल गई, लेकिन वह नहीं हिले और किसी के सामने नहीं झुके। वह कल भी अटल थे और आज भी अटल हैं। उन्होंने देश का मान और सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाने का काम किया।