23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला
दोनों टीमें करेंगी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा मैच
खेल डेस्क: 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलकर ही टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत करने जा रही हैं। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें इस समय तैयारियों में जुटी हुई हैं। आइए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह हाइवोल्टेज मुकाबला कब, कहां और कैसे देख सकते हैं…………………
कहां हो रहा है भारत और पाकिस्तान के बीच मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला वर्ल्ड कप का टी20 मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। इस मैदान को एमसीजी के नाम से भी जाना जाता है।
ये भी पढ़ें :- Air Pollution in Delhi: दिवाली से पहले दिल्ली की हवा होने लगी जहरीली, वायु गुणवत्ता सूचकांक 262
कब शुरू होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला?
23 अक्टूबर 2022 को दोनों टीमें सुपर-12 में अपने मिशन की शुरुआत करेंगी। भारतीय समयानुसार, यह मैच रविवार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी दोपहर 1 बजे टॉस होगा।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
ऑस्ट्रेलिया में लाइव टेलीकास्ट Star Network, Sky Sports, Fox Sports, ESPN, PTV पर देखने को मिलेगा। वहीं भारत में मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकेगा।
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और पाकिस्तान के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर होगी, जिन्हें भी ऑनलाइन मैच देखना है उनके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें :- PFI in Assam: PFI के खिलाफ कार्रवाई जारी, असम के कामरूप जिले से संगठन के 4 सदस्य गिरफ्तार
भारत-पाकिस्तान के टी-20 में एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड?
भारत और पाकिस्तान की टीमें टी-20 फॉर्मेट में 11 बार आमने-सामने आई हैं। इनमें से 8 मैच में भारत की जीत हुई है, जबकि तीन मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। भारत की जीत में वह मैच भी शामिल है, जिसमें टीम इंडिया ने बॉलआउट के जरिए जीत हासिल की थी।
दोनों टीमों की संभावित टीमें
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां।
ये भी पढ़ें :- Share Market Today: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 228 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,500 से नीचे