Breaking News

मंदिरों में कार्यरत कर्मियों को तमिलनाडु सीएम का तोहफा,महंगाई भत्ता के साथ बोनस भी बढ़ा

  • मंदिर कर्मियों  के लिए पोंगल पर्व का बोनस बढ़ाने का आदेश दिया

  • महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत किया जाएगा

  • इससे लगभग 10,000 स्थायी कर्मियों को लाभ मिलेगा

(नेशनल डेस्क) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के तहत मंदिरों में कार्यरत स्थायी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि का आदेश दिया है। यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मंदिर कर्मचारियों का भत्ता अब 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है। यह एक जनवरी, 2023 से प्रभावी हो गया है। इससे लगभग 10,000 स्थायी कर्मियों को लाभ मिलेगा और सरकार पर वार्षिक रूप से सात करोड़ रुपये बोझ पड़ेगा। यह आदेश उन मंदिरों पर लागू हुआ है जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये या इससे अधिक है।

मुख्यमंत्री ने सभी मंदिर कर्मियों  के लिए पोंगल पर्व का बोनस भी 2000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का आदेश दिया है. इससे सरकारी खजाने पर इस वर्ष 1.5 करोड़ रुपये का भार आएगा. राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता भी हाल ही में 34 प्रतिशत से चार प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया था.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक जनवरी, 2023 से महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत किया जाएगा, जिससे करीब 10,000 कर्मचारियों को लाभ होगा। इस वृद्धि से सात करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक खर्च आएगा। यह एचआर और सीई के तहत मंदिरों में कार्यरत स्थायी कर्मचारियों पर लागू होता है, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये और उससे अधिक है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक जनवरी, 2023 से महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत किया जाएगा, जिससे करीब 10,000 कर्मचारियों को लाभ होगा। इस वृद्धि से सात करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक खर्च आएगा। यह एचआर और सीई के तहत मंदिरों में कार्यरत स्थायी कर्मचारियों पर लागू होता है, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये और उससे अधिक है।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …