Breaking News

84 घंटे के बाद तन्मय का शव बोरवेल से बाहर निकाला गया

  • 55 फीट गहरे बोरवेल में गिरा तन्मय,

  • मुख्यमंत्री चौहान ने परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता दी,

  • सांसों की जंग हार गया तन्मय,

(बैतूल)मध्य प्रदेश के बैतूल में 8 साल का एक बच्चा 55 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. 6 दिसंबर को गिरे तन्मय साहू नाम के इस बच्चे को बचाने के लिए पिछले चार दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी थी. तन्यम को जब बाहर निकाला गया तो उसकी हालत काफी खराब थी. उसे अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.

आपकों बता दें कि जान लें कि बीते मंगलवार की शाम को 8 साल का तन्मय खेलते वक्त 400 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. वह करीब 55 फुट की गहराई पर फंस गया था. तन्मय को बचाने के लिए बोरवेल के समानान्तर खुदाई की गई थी. हालांकि, बीच-बीच में पानी के रिसाव के कारण राहत-बचाव कार्य प्रभावित हुआ. बाद में सुरंग बनाकर बोरवेल में फंसे तन्मय तक पहुंचा गया.

चार दिन चला रेस्क्यू ऑपरेशन लेकिन नहीं बच पाई जान,बैतूल में बोरवेल से बाहर निकाला गया तन्मय का शव

प्रशासन ने बताया कि 84 घंटे के बाद तन्मय का शव बोरवेल से बाहर निकाला गया. बोरवेल से निकालने के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने तन्यम को मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि मांडवी के सुनील साहू का 8 साल का बेटा तन्मय 6 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे बोरवेल में गिर गया था.

चार दिन के रेस्क्यू के बाद तन्मय को ना बचा सकने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि अत्यंत दुख है कि बैतूल के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे नन्हे तन्मय को प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद भी नहीं बचाया जा सका ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करता हूं तन्मय की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री चौहान परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है,

About Sonal Pandey

Check Also

मध्यप्रदेश के पशुपालको के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से शुरू होगी पशु एम्बुलेंस सेवा

मध्यप्रदेश के पशुपालको के लिए खुशखबरी 108 के तर्ज पर एक कॉल पर पहुंचेगी एंबुलेंस …