टाटा ग्रुप एपल स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रहा,
भारत में क्रोमा स्टोर चलाती है,
17 लाख से अधिक आईफोन की बिक्री की गई,
(नई दिल्ली) टाटा ग्रुप जल्द ही देशभर में करीब 100 छोटे एपल स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक- एपल स्टोर्स के लिए टाटा के स्वामित्व वाली इनफिनिटी रिटेल के साथ बातचीत कर रही है। इनफिनिटी रिटेल भारत में क्रोमा स्टोर चलाती है।क्रोमा ब्रांड नाम से खुदरा कामकाज करने वाली इंफिनिटी रिटेल ने एपल का फ्रेंचाइजी पार्टनर बनने का फैसला कर लिया है. जिसके बाद कंपनी की भारत में योजना है कि 500-600 स्क्वायर फीट की जगह में एपल के 100 एक्सक्लूसिव स्टोर खोले जाएं.इसके लिए आई फोन बनाने वाली कंपनी से टाटा ने समझौता किया है. टाटा ग्रुप अब 600 वर्गफीट जगह में एपल एक्सक्लूसिव स्टोर खोलने की योजना बना रही है. वह एपल प्रीमियम रीसेलर स्टोर से छोटा होगा. आमतौर पर एपल का प्रीमियम रीसेलर स्टोर 1000 स्क्वायर फीट जगह में बना होता है. इस मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है.
रिपोर्ट के अनुसार टाटा ने इन स्टोर्स की स्पेस के लिए प्रीमियम मॉल्स और हाई स्ट्रीट्स के साथ बातचीत शुरू कर दी है। वहीं एपल का पहला कंपनी के स्वामित्व वाला फ्लैगशिप स्टोर भारत में मार्च तिमाही में मुंबई में लॉन्च किया जा सकता है। उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि एपल कंपनी पार्टनर्स और रिटेलर्स दोनों की मदद से एपल प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाया चाहता है। साइबरमीडिया रिसर्च के मुताबिक, जुलाई से सितंबर के बीच भारत में 17 लाख से अधिक आईफोन की बिक्री की गई है।