भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज,
चटगांव में खेला जा रहा है,
कप्तानी कर रहे केएल राहुल,
(नेशनल डेस्क) भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला । रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की कमान संभाल रहे ओपनर केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मेजबान टीम का नेतृत्व अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन कर रहे हैं. भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. इससे पहले भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने 2-1 से हराया था.
टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में जीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अभी भी अहम है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में पाकिस्तान की हार के बाद टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो गई है।
इसी बीच एक ऐसे खिलाड़ी को भी मौका मिला जो करीब दो साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहा था.टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे ओपनर केएल राहुल ने चटगांव टेस्ट में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उन्होंने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. विकेट अच्छा दिख रहा है. बोर्ड पर रन टांगने की कोशिश रहेगी. उम्मीद करो कि विकेट टूट जाए. बाद में देखते हैं कि हम 20 विकेट ले सकते हैं या नहीं. कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं,