- जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में देश की GDP वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत
- वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में GDP वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रही थी
- रेटिंग एजेंसी इक्रा ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में 6.5 प्रतिशत रहने का जताया था अनुमान
नई दिल्ली। देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6.3 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जीडीपी वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.4 प्रतिशत रही थी। जीडीपी से आशय देश की भौगोलिक सीमा में एक निश्चित समय अवधि में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य से है।
ये भी पढ़ें:-आज शेयर बाजार में दिखा उछाल, सेंसेक्स में 160 अंक की बढ़त, निफ्टी 18664 अंक के स्तर पर खुला
विश्लेषकों का अनुमान था कि दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर अप्रैल-जून तिमाही के 13.5 प्रतिशत के मुकाबले आधी रहेगी। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था जबकि भारतीय स्टेट बैंक की रिपोर्ट में इसके 5.8 प्रतिशत रहने की संभावना जताई गई थी। इस महीने प्रकाशित भारतीय रिजर्व बैंक के एक बुलेटिन में जीडीपी वृद्धि दर 6.1 से 6.3 प्रतिशत तक रहने की संभावना जतायी गयी थी। चीन की आर्थिक वृद्धि दर इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.9 प्रतिशत रही थी।
ये भी पढ़ें:-Vikram Kirloskar Passed Away: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर का हुआ निधन