विपक्ष की बैठक में नहीं बुलाए जाने से है नाराज
मऊ में ओम प्रकाश राजभर ने आज बुलाई बैठक
उपचुनाव में हार के बाद से है दोनों के बीच तनातनी
यूपी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद से ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद से ही ओपी राजभर अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे है। वहीं गुरवार को राजधानी लखनऊ में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की हुई बैठक में सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर को नहीं बुलाने से सपा और सुभासपा के बीच मनमुटाव दिखने लगा है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st t20: हार्दिक पांड्या के तूफान के आगे पस्त हुआ इंग्लैंड, मिली 50 रन से करारी शिकस्त
राजभर ने बैठक में नहीं बुलाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने उन्हें बैठक में आने का निमंत्रण नहीं दिया। लगता है अखिलेश को अब उनकी जरूरत नहीं है। राजभर ने कहा कि वह सपा के साथ गठबंधन में है। गुरुवार को सपा कार्यालय में यशवंत सिन्हा के साथ हुई बैठक में अखिलेश ने रालोद के जयंत चौधरी और कांग्रेस नेताओं को बुलाया, लेकिन उन्हें क्यों नहीं बुलाया यह समझ से परे है। राष्ट्रपति चुनाव में उनकी पार्टी किसके साथ होगी इस पर फैसला अगले एक-दो दिन में लेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी इस चुनाव के संबंध में भाजपा से भी किसी ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है।
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर द्वारा अखिलेश यादव को सलाह दिए जाने पर सपा अध्यक्ष की प्रतिक्रिया और राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की हुई बैठक में नहीं बुलाए जाने से नाराज ओमप्रकाश राजभर ने आज शुक्रवार को पार्टी के पदाधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई है। यह बैठक मऊ में आयोजित होगी। जिसके मुख्य अतिथि ओपी राजभर होंगे। बता दें कि उपचुनाव में हार के बाद से ही सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर अखिलेश यादव पर लगातार जुबानी हमले कर रहे है। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 2T 5G Review : OnePlus Nord 2T 5G रिव्यू, जानिए फीचर्स और कीमत