Breaking News

पशुपालन विभाग में घोटाले पर एक्शन में आई सरकार, 50 करोड़ के स्कैम के दिए जांच के आदेश

  • पशुपालन मंत्री धर्मपाल ने दिए जांच के आदेश

  • धर्मपाल सिंह ने 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

  • घोटाले की जांच अपर मुख्य सचिव को सौंपी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कदम उठा रही है। इसी कड़ी में यूपी सरकार ने पशुपालन विभाग में दवाओं व उपकरणों की खरीद में 50 करोड़ के घपले की जांच के आदेश दिए है। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने 3 दिन में जांच रिपोर्ट तलब की है। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपर मुख्य सचिव डा. रजनीश दुबे को जांच का आदेश दिया है। जांच के आदेश के साथ ही उन्होंने तीन दिन में ही रिपोर्ट भी मांगी है। माना जा रहा है कि इस घोटाले में कई अधिकारी नपेंगे। इन अधिकारियों ने अपनी चहेती फर्मों को फायदा पहुंचाने के लिए धांधली की है।

यह भी पढ़ें: Apple की इस साल नई सीरीज iPhone 14 होगी लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

बता दें कि 50 हजार की कीमत वाला कोल्ड बाक्स एक लाख 27 हजार में खरीदा गया है। एक ही आइटम दो बार अलग-अलग दरों पर खरीदा गया है। इसके साथ ही साजिश के तहत पांच लाख की सीमा में मांग पत्र तैयार करने के साथ ही खरीद स्वीकृति से पहले ही परचेज आर्डर जारी किए गए हैं। मामला सामने आते ही सप्लाई करने वाली फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश के पशुपालन विभाग में पशुओं के लिए घटिया दवा खरीद का प्रकरण अभी थमा नहीं है। पशु चिकित्सालयों के लिए सामग्री खरीदने में भी करोड़ों की हेराफेरी सामने आई है। जो सामग्री मध्य प्रदेश व जम्मू-कश्मीर ने महज 50 रुपये में ली, उसे पशु रोग नियंत्रण के अफसरों ने सवा लाख रुपये में खरीदा है। इनकी खरीद के लिए जिलों से मांगपत्र संबंधी कोई अभिलेख पत्रावली में नहीं है। सरकारी धन लूटने की जल्दबाजी में अफसरों ने एक के बाद एक कई गड़बडियां की है। प्रथम दृष्टया सामग्री खरीद में हेराफेरी मिलने पर शासन ने विशेष सचिव समन्वय विभाग रामसहाय यादव को विस्तृत जांच सौंपी है।

यह भी पढ़ें: पीएसी जवानों की पासिंग आउट परेड की सीएम योगी ने ली सलामी, कहा- यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर हुआ

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …