विराट कोहली के रूम का वीडियो लीक
वीडियो लीक करने वाला पकड़ा गया
विराट-अनुष्का ने जताई थी आपत्ति
होटल ने की कार्रवाई स्टाफ को निकाला
खेल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Former Cricket Captain Virat Kohli) के कमरे का वीडियो लीक करने वाला पकड़ा गया है। होटन ने वीडियो लीक (Video Leak) करने वाले स्टाफ पर कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें: मोरबी हादसे पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने जताया दुख, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी को भेजा संदेश
होटल ने लिया एक्शन
वीडियो शूट करने वाले कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया है। वहीं, पर्थ के होटल क्राउन ने क्रिकेटर से माफी भी मांगी है। विराट कोहली ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नाराजगी जताई थी।
होटल ने माफी मांगी
होटल ने इस मामले को लेकर बयान भी जारी किया है। बयान में सार्वजनिक तौर पर माफी (Apologized) मांगी गई है। होटल की ओर से बयान में कहा गया कि हमें इस मामले में शामिल कॉन्ट्रैक्टर को लेकर जानकारी मिली है। हम अपने मेहमान ने बिना शर्त माफी मांगते हैं। साथ ही होटन ने यह भी बताया कि इस घटना में शामिल कॉन्ट्रैक्टर को तुरंत प्रभाव से हटाया जा रहा है।
https://www.instagram.com/reel/CkXVWI6g7Ff/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a57ccf87-7492-491e-9292-c675eba4bf65
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सोलापुर में सड़क दुर्घटना, हादसे में 7 लोगों की मौत, कई घायल
विराट ने जताई थी आपत्ति
बता दें कि, एक होटल स्टाफ ने विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के कमरे की वीडियो लीक कर दी थी। जिसको लेकर दंपति ने कड़ी आपत्ति जताई। विराट कोहली ने इंटाग्राम पोस्ट में लिखा कि मैं समझता हूं कि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर बहुत खुश और उत्साहित होते हैं और उनसे मिलना चाहते हैं और मैंने हमेशा इसकी सराहना की है। मगर यह वीडियो डराने वाला है। इसने मुझे अपनी प्राइवेसी को लेकर झिंझोड़ दिया है।