Breaking News

थाईलैंड के राजा और रानी को हुआ कोरोना, बेटी से मिलने गए थे अस्पताल

  • थाईलैंड के राजा रानी को कोरोना

  • शाही महल ने दी जानकारी

  • बेटी से मिलने गए थे राजा रानी

  • बेटी को आया था हार्ट अटैक

इंटरनेशनल डेस्क: थाईलैंड के राजा (King of Thailand) और रानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शाही महल ने 70 साल के राजा महा वजीरालोंगकोर्न (King Maha Vajiralongkorn) और उनकी 44 साल की पत्नी रानी सुथिदा में कोविद के लक्षण की पुष्टि की है।

ये भी पढें: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने जीता पहला टेस्ट मैच, 188 रनों से दी मात

राजा और रानी को कोरोना 

शाही महल के द्वारा बताया गया कि दोनों में कोरोना (Covid19) के हल्के लक्षण ही मिले हैं। हैरॉयल हाउसहोल्ड ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि राजा और रानी के बेहतर इलाज के लिए कुछ समय के लिए काम से दूर रहने की सलाह दी है।

थाईलैंड में ओमिक्रॉन वैरिएंट

थाईलैंज रे स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में 2020 से लागू प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद बैंकॉक और थाईलैंड के पर्यटन स्थलों में प्रमुख ओमिक्रॉन सभी वेरिएंट द्वारा फैले संक्रमणों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ें के अनुसार देश की  82% आबादी या कम से कम 57 मिलियन लोगों को कोविड की पहली डोज लगाई जा चुकी है इनमें से 5.35 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक दी गई है और 3.25 करोड़ लोगों को तीसरी खुराक दी गई है।

ये भी पढें: फीफा विश्व कप का आज फाइनल मुकाबला, मेसी व एम्बाप्पे में जंग

बेटी को आया था हार्ट अटैकष

राजा और रानी बैंकॉक के चुलालोंगकोर्न अस्पताल में राजकुमारी बजरकिटियाभा महिदोल को देखने गए थे। जहां बुधवार को दिल की समस्या के कारण बेहोश हो जाने के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था।

About admin

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …