Breaking News

अमेरिका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक, पहला मामला आया सामने

  • दक्षिण अफ्रीका से अमेरिका लौटा था शख्स
  • कोरोना की दोनों डोज ले चुका था संक्रमित व्यक्ति
  • अब तक 25 देशों में फैल चुका है ओमिक्रॉम

नेशनल डेस्क: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने अमेरिका में भी दस्तक दे दी है। पूरी दुनिया जिस वेरिएंट से बचने का प्रयास कर रही है, अब अमेरिका में उसका पहला मामला सामने आ चुका है। कैलिफोर्निया में एक शख्स ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित बताया जा रहा है। 22 नवंबर को वो साउथ अफ्रीका से वापस आया था और फिर 29 तारीख कोरोना की चपेट में आ गया। 22 नवंबर को वो साउथ अफ्रीका से वापस आया था और फिर 29 तारीख कोरोना की चपेट में आ गया। अब सैंपल की जांच के बाद पता चला है कि शख्स ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथोनी फौसी का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका से कैलिफोर्निया लौटे व्यक्ति में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का पहला पुष्ट मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका था और उसने हल्के लक्षणों का अनुभव किया जिसमें अभी सुधार आ रहा है। वहीं, अमेरिका में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आने के बाद व्हाइट हाउस ने एक बयान में अमेरिकियों से कोविड वैक्सीन और बूस्टर डोज लेने की अपील की है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जतायी चिंता

दुनिया भर के विभिन्न देशों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 25 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस देखने को मिल चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के 6 में से पांच क्षेत्रों से अब तक 23 देशों से ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आ गए हैं। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अधनोम ने यह भी आशंका जताई है कि यह वैरिएंट अभी कहीं ज्यादा देशों में फैलेगा।

संक्रमण से बेकाबू दक्षिण अफ्रीका

कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पहचान के बाद से दक्षिण अफ्रीका में कोविड से संक्रमण के मामलों में 403 फीसदी की भयानक वृद्धि हुई है। इसके अलावा संक्रमण दर भी 10 फीसदी के पार हो गई है। वहीं,अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों में 87 फीसदी को टीका नहीं लगा है।

About News Desk

Check Also

jila hospital ballia

बलिया में गर्मी का कहर, अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत

​मौत हो रही हैं, सीएमओ को पता ही नहीं सोशल मीडिया पर खबर वॉयरल होने …