बदमाशों ने दरोगा पर बरसाईं गोलियां
दरोगा से बदमाशों ने की लूट
तीन बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
उत्तरप्रदेश डेस्क:-वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के रोहनिया क्षेत्र (Rohaniya region)के जगतपुर में मंगलवार शानि यानि 8 नवंबर की शाम को एक दरोगा को गोली मार दी गई ।गोली लगने से दरोगा घायल हो गए जिसके चलते उन्हें अस्पताल(hospital) में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने की कमिश्नरेट की घेराबंदी
बताया जा रहा है कि शाम के समय तीन बदमाश(three crooks) आए और लक्सा थाने के दरोगा को गोली मार दी । इस दौरान सरकारी पिस्टल लूटकर भाग निकले । दरोगा के दाहिने हिस्से में गोली लगी है। लहूलुहान हालत में दरोगा(Inspector in bleeding condition) को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार तीनों बदमाशों की घेराबंदी शउरू कर दी है। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने कमिश्नरेट(commissionerate) की घेराबंदी की है।
ये भी पढ़ें:-न्यूयॉर्क में वार्षिक IAC साहित्य उत्सव में भाग लेंगे लोकप्रिय भारतीय लेखक
रोहनिया की ओर जा रहे थे दरोगा
दरअसल ये हादसा उस वक्त हुआ जब लक्सा थाने के उपनिरीक्षक अजय यादव (Sub Inspector Ajay Yadav)अपने काम से रोहनिया की ओर जा रहे थे। जैसे ही वो नहर के पास पहुंचे बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करते हुए गाड़ी रोकी और जब तक दरोगा खुद संभाल पाते बदमाशों ने फायरिंग कर दी ।
5 टीमें जांच में जुटी
घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश(A. Satish Ganesh), संतोष कुमार सिंह(Santosh Kumar Singh), सूर्यकांत त्रिपाठी(Suryakant Tripathi), नीरज पांडेय(Neeraj Pandey) सहित पुलिस अधिकारी मौके और अस्पताल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच(crime branch) सहित पुलिस की 5 टीमें लगाई गई हैं। बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।