मौसम विभाग ने बिजनौर में जारी किया रेड अलर्ट
पूर्वांचल के कई जिलों में आज बारिश के आसार
ग्रामीणों को गंगा किनारे न जाने की हिदायत
यूपी: देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। बारिश के चलते दिल्ली समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों के अधिकतम तापमान में भी कमी आई है। वहीं यूपी में मानसून सोमवार से फिर रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक झांसी, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, मेरठ के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। वहीं, सीतापुर में अलग-अलग स्थानों पर रविवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से दम्पति सहित चार लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। प्रशासन ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई पर रविवार को बादल रूठे रहे।
यह भी पढ़े: बुलंदशहर सड़क हादसे में 3 की मौत 8 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से प्रयागराज, बुंदेलखंड समेत पूर्वांचल के कई जिलों में मॉनसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने बिजनौर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिजनौर में भारी बारिश के आसार हैं। अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग के रेड अलर्ट को देखते हुए डीएम ने ग्रामीणों को गंगा किनारे न जाने की हिदायत दी है। मैदानी व पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। गंगा के जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव में बाढ़ का खतरा मंडराएगा।
मौसम विभाग के अनुसार झांसी, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, मेरठ के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी प्रवेश के बाद से ही कमजोर मॉनसून की वजह से झमाझम बारिश देखने को नहीं मिल सकी। सोमवार से मॉनसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। जिसकी वजह से पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिम यूपी में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़े: Leena Manimekalai ने डॉक्यूमेंट्री बना कर किया माँ काली का अपमान