सम्पत्ति बंटवारे में मां-बाप की हत्या, हथौड़े से वार कर मां-बाप को मारा
4 साल की बच्ची पर भी किया हमला, इलाज के दौरान बच्ची की मौत
थाने में जाकर आरोपी ने किया सरेंडर
यूपी डेस्क: अलीगढ़ में प्रॉपर्टी को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया. प्रतिशोध की आग में जल रहे छोटे बेटे ने माता पिता और 4 साल की भतीजी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने पुलिस थाने जाकर अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
अलीगढ़ में एक बेटे ने अपने ही मां बाप की हत्या कर दी यहां तक कि भाई की 4 साल की बेटी को भी मौत के घाट उतार दिया. पूरा मामला विकास नगर गली नम्बर एक का है, जहां ओम प्रकाश एडीओ पंचायत से रिटायर्ट हुए थे. बताया जा रहा है कि 22 साल का उनका बेटा सौरभ जिम खोलना चाहता था. वहीं संपप्ति बंटवारे को लेकर सौरभ अपने पिता से नाराज था. सोमवार को भी बंटवारे को लेकर कहा सुनी हुई थी जिसके बाद संपत्ति बंटवारे से नाराज सौरभ के सिर पर खून सवार हो गया और उसने अपने माता पिता की ईंट – पत्थर और हथौड़े से मार कर बेरहमी से हत्या कर दी.
इस दौरान बड़े भाई की चार साल की बेटी पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया. जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं घटना के बाद सौरभ थाना गांधी पार्क पुहंचा और पुलिस के सामने अपने मां बाप की हत्या का गुनाह कुबूल कर लिया. थाने में सरेंडर करने के बाद आरोपी सौरभ ने बताया कि उसके भीतर 3 साल से गुस्से का गुबार भरा था. जिसे मैंने अपने मां-बाप को मार कर निकाल दिया. सौरभ ने बताया कि अपने पिता से कहा था कि छोटा मोटा काम डलवा दो. सौरभ ने काम के लिए पैसे भी मांगे थे. जिसके बाद विवाद बढ़ गया. सौरभ ने बताया कि जो कुछ हाथ में आया. उसी से अपने मां-बाप और भतीजी को मारा.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी सौरभ थाने में पहुंचा और बताया कि घर में मौजूद माता पिता की हत्या कर दी है. वही मौके पर फील्ड यूनिट पहुंच गई है. एसएसपी ने बताया कि वारदात के पीछे पारिवारिक विवाद और पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को मुख्य कारण माना जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.