बुधवार को शुरुआती में शेयर बाजार फ्लैट खुला
सेंसेक्स करीब 35 अंक बढ़कर 61156 पर
निफ्टी 18130 अंक पर खुला
बिजनेस डेस्क: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला है। बुधवार को शुरुआती में ही बाजार फ्लैट खुला। आज सेंसेक्स करीब 35 अंक बढ़कर 61156 के स्तर पर और निफ्टी 32 अंक उठकर 18130 पर खुला।
बीते दिन का हाल
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 375 अंक की तेजी के साथ 61,121 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 133 अंकों की तेजी के साथ 18,145 पर बंद हुआ।
इन शेयरों में तेजी
गिरावट वाले बाजार में सुबह 10 बजे से पहले निफ्टी पर हिंडाल्को (2.62 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.59 फीसदी), टाटा स्टील (1.48 फीसदी), सन फार्मा (1.39 फीसदी) और ग्रामिस (0.95) सबसे अधिक मुनाफे वाले शेयर दिख रहे हैं। वहीं, भारती एयरटेल 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है। इसके अलावा टाइटन, मारुति सुजूकी, अपोलो हॉस्पिटल और आयशर मोटर्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट दिख रही है।
इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
आज एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज, अडानी ट्रांसमिशन, डालमिया भारत, ईआईएच, गति, ग्राविटा इंडिया, जेके पेपर, कजारिया सेरामिक्स, केएसबी, महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिसॉर्ट इंडिया, एमटीएआर टेक्नोलॉजी, प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थकेयर व रेडिंगटन के तिमाही नतीजे आने हैं।
ग्लोबल मार्केट का रुख मिला-जुला
ग्लोबल मार्केट का रुख मिला-जुला है। फेड का क्या फैसला आएगा यह देखते हुए निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। फॉरन इन्वेस्टर्स का रुख पॉजिटिव है। डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स का रुख निगेटिव है। दूसरी ओर यूरोपीय बाजार में तेजी देखने को मिली है। सभी प्रमुख यूरोपीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। जर्मनी का स्टॉक एक्सचेंज डीएएक्स पिछले कारोबारी सत्र में 0.64 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। फ्रांस का शेयर बाजार सीएसी 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।