Breaking News

शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, 61156 अंक पर सेंसेक्स, निफ्टी 18130 अंक पर खुला

  • बुधवार को शुरुआती में शेयर बाजार फ्लैट खुला 

  • सेंसेक्स करीब 35 अंक बढ़कर 61156 पर

  • निफ्टी 18130 अंक पर खुला

बिजनेस डेस्क: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला है। बुधवार को शुरुआती में ही बाजार फ्लैट खुला। आज सेंसेक्स करीब 35 अंक बढ़कर 61156 के स्तर पर और निफ्टी 32 अंक उठकर 18130 पर खुला।

Stock Market Today: Top 10 things to know before the market opens today

बीते दिन का हाल
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्‍स 375 अंक की तेजी के साथ 61,121 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 133 अंकों की तेजी के साथ 18,145 पर बंद हुआ।

इन शेयरों में तेजी
गिरावट वाले बाजार में सुबह 10 बजे से पहले निफ्टी पर हिंडाल्को (2.62 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.59 फीसदी), टाटा स्टील (1.48 फीसदी), सन फार्मा (1.39 फीसदी) और ग्रामिस (0.95) सबसे अधिक मुनाफे वाले शेयर दिख रहे हैं। वहीं, भारती एयरटेल 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है। इसके अलावा टाइटन, मारुति सुजूकी, अपोलो हॉस्पिटल और आयशर मोटर्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट दिख रही है।

This is what is keeping Indian stock markets on bull run | Mint

इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
आज एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज, अडानी ट्रांसमिशन, डालमिया भारत, ईआईएच, गति, ग्राविटा इंडिया, जेके पेपर, कजारिया सेरामिक्स, केएसबी, महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिसॉर्ट इंडिया, एमटीएआर टेक्नोलॉजी, प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थकेयर व रेडिंगटन के तिमाही नतीजे आने हैं।

Stock Market Today: Top 10 things to know before the market opens today

ग्लोबल मार्केट का रुख मिला-जुला
ग्लोबल मार्केट का रुख मिला-जुला है। फेड का क्या फैसला आएगा यह देखते हुए निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। फॉरन इन्वेस्टर्स  का रुख पॉजिटिव है। डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स का रुख निगेटिव है। दूसरी ओर यूरोपीय बाजार में तेजी देखने को मिली है। सभी प्रमुख यूरोपीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। जर्मनी का स्‍टॉक एक्‍सचेंज डीएएक्स पिछले कारोबारी सत्र में 0.64 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। फ्रांस का शेयर बाजार सीएसी 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …