Breaking News

आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजी, निफ्टी 17800 के पार

  • आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार 

  • सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजी

  • निफ्टी 17800 के पार

बिजनेस डेस्क: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की बढ़त के साथ खुला, जिसके चलते सेंसेक्स 60,000 के ऊपर चला गया है। इसने 60,018 का लेवल छू लिया है। वहीं निफ्टी ने 17800 का लेवल पार कर लिया है और ये 68 अंकों की उछाल के साथ के लेवल पर आ गया है।

वहीं, आज सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 6 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। वहीं निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 12 शेयरों में गिरावट है।

ये भी पढ़ें :- BCCI के महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की फीस के ऐतिहासिक फैसला का बॉलीवुड स्टार्स ने किया स्वागत, दी प्रतिक्रिया

आज के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स में आज एचडीएफसी टॉप गेनर है और इसके साथ एनटीपीसी, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, विप्रो, भारती एयरटेल, टाइटन, एचडीएफसी, आईटीसी, एचयूएल, एलएंडटी, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें :- Chandra Grahan 2022: इस दिन लगेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानें समय

अमेरिकी बाजारों में मिला जुला ट्रेंड
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला था। Dow में 194 अंकों की तेजी रही और यह 32,033.28 के लेवल पर बंद हुआ। इंट्राडे में इंडेक्‍स 549 अंक तक मजबूत हुआ था। S&P 500 इंडेक्‍स में 0.6 फीसदी गिरावट रही और यह 3,807.30 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि Nasdaq Composite में भी 1.6 फीसदी कमजोरी रही और यह 10,792.68 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें :- ट्विटर की कमान संभालते ही एलन मस्क की कार्रवाई, सीईओ पराग अग्रवाल सहित 3 अधिकारियों को किया बर्खास्त

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …