Breaking News

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज,शाम सात बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा

  • भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज

  • राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा

  • भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा

(नेशनल डेस्क) भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने मुंबई में पहला टी-20 दो रन से जीता था। वहीं, गुरुवार को दूसरे टी-20 में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हराया था और सीरीज एक-एक की बराबरी पर ला दी थी।
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच आज (7 जनवरी) राजकोट में खेला जाना है. हार्दिक ब्रिगेड का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का होगा. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम भी भारतीय जमीं पर पहली बार टी20 सीरीज जीतना चाहेगी. भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा.

 पहले मुकाबले में हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारत ने दो रनों से रोमांचक जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने 16 रनों से बाजी मारी थी. ऐसे में यह तीसरा मुकाबला सीरीज के लिहाज से निर्णायक हो गया है. भारतीय समयानुसार तीसरा टी20 मैच शाम सात बजे से शुरू होगा.

बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर दोनों मैचों में अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहा. शुभमन गिल लगातार दूसरी बार असफल रहे और अब राहुल त्रिपाठी की तरह ही वह कोई मौका बर्बाद नहीं करना चाहेंगे. राहुल त्रिपाठी भी अपने पहले मैच में नहीं चल सके. अब यह देखना होगा कि ऋतुराज गायकवाड़ को आखिरी मैच में मौका मिलता है या नहीं. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल का बैटिंग फॉर्म है. दोनों ने ही दूसरे टी20 मुकाबले में धमाकेदाब बैटिंग की थी

वहीं भारत की टीम में  हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, ऋतुराज गायकवाड़/राहुल त्रिपाठी/वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और  मुकेश कुमार और श्रीलंका की टीम में दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुशल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, अशेंन बंडारा, महेश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिता, दुनित वेलालगे, प्रमोद मदुशान, लाहिरू कुमारा और नुवाना तुषारा संभावित टीम 11 हैं।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …