गंगा विलास क्रूज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे
दुनिया का सबसे लंबा क्रूट पर्यटन होगा
क्रूज़ 5 स्टार होटल का अनुभव देगा
(उत्तरप्रदेश डेस्क) वाराणसी से असम होते हुए बांग्लादेश तक जाने वाले गंगा विलास क्रूज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे। यह दुनिया का सबसे लंबा क्रूट पर्यटन होगा। यह क्रूज 50 दिन में 3200 किलोमीटर का सफर करेगा। इस दौरान यह गंगा-भागीरथी-हूगली, ब्रह्मपुत्र और पश्चिमी तटीय नहर सहित 27 नदियों से होकर गुजरेगा।इस क्रूज को छह जनवरी को वाराणसी पहुंचना था, मगर कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के चलते विदेशी मेहमानों को लेकर कोलकाता से रवाना हुआ जलयान अब दो दिन की देरी से यानी आठ जनवरी को वाराणसी पहुंचेगा। आठ जनवरी को रविदास घाट पर मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट करके दी है. ट्वीट में कहा गया है, ”उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक दुनिया के सबसे लम्बे क्रूज पर्यटन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे”. इस क्रूज के साथ देश में पर्यटन उद्योग को काफी फायदा मिल सकता है.इससे दुनिया भर से पर्यटकों भारत आएंगे वहीं जिन जगहों पर ये क्रूज रुकेगा वहां भी नए अवसर पैदा होंगे. अगर ये क्रूज सफल होता है तो आने वाले समय में ऐसे और भी क्रूज शुरू किये जा सकते हैं. क्रूज को पीपीपी मॉडल पर चलाया जा रहा है.
फिलहाल प्रशासन प्रधानमंत्री कार्यालय से मोदी के औपचारिक कार्यक्रम का इंतजार कर रहा है, लेकिन जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वाराणसी के मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने इस सिलसिले में संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग और अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.
गंगा नदी पर चलने वाला यह क्रूज़ आपको 5 स्टार होटल का अनुभव देगा. क्रूज पर जिम भी बनाया गया है और साथ ही स्पा की भी सुविधा दी गई है. साथ ही इसमें एंटरटेनमेंट के लिए म्यूजिक, कल्चरल फंक्शन, ओपन एयर ऑब्जर्वेशन डेक, पर्सनल बटलर सर्विस जैसी फाइव स्टार सुविधाएं भी दी गई है. एक वक़्त में इस क्रूज पर 80 यात्री सफर कर पाएंगे.5 स्टार होटल का फील देने के लिए इसमें सामान्य कमरों के साथ ही 18 सूट्स भी बनाए गए हैं. एक सूट्स में दो लोगों के रहने की व्यवस्था है. इनका आर्किटेक्चर रॉयल स्टाइल में डिजाइन किया गया है. इसमें शॉवर के साथ बाथरूम, कनवर्टिबल बेड्स, फ्रेंच बालकनी, एलईडी टीवी, स्मोक डिटेक्टर, लाइफ वेस्ट और स्प्रिंकलर लगाए गए हैं. तीन मंजिला क्रूज में सबसे ऊपर सनबाथ का आनंद भी उठा सकते हैं.
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अनुसार, वाराणसी-गाजीपुर-मझऊआं-बाढ़ जलमार्ग को अब पटना-फरक्का जलमार्ग की तरह ही विकसित किया जाएगा। इसकी पूरी योजना तैयार कर ली गई है। इस जलमार्ग के शुरू होने पर पूर्वांचल के बाजारों की पहुंच सीधे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों तक हो जाएगी। इसका सीधा फायदा यहां के किसानों और व्यापारियों को मिलेगा। राज्य के विकास में भी बहुत मदद मिलेगी।