Breaking News

स्किन रैशेज या शरीर पर लाल चकते की हैं समस्या, आजमाएं ये घरेलू उपाय

  • स्किन रैशेज या शरीर पर लाल चकते की समस्या दूर करने के उपाय

  • चकते से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय 

  • स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए एक प्राकृतिक उपचार

Skin Rashes: कुछ लोगों में स्किन एलर्जी की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। स्किन एलर्जी के कारण रैशेज या शरीर पर लाल चकते देखने को मिलते है। कभी कभी ये समस्या इतनी बढ़ जाती है ट्रीटमेंट के बिना ठीक नहीं हो पाती। हालांकि स्किन रैशेज या लाल चकते से छुटकारा दिलाने में घरेलू उपाय काम आते हैं। आइए जानते हैं स्किन रैशेज और लाल चकते से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय के बारे मे

नारियल तेल

ज्यादातर घरों में नारियल का तेल आसानी से मिल जाता है। नारियल का तेल कई मायने में सेहत के लिए फायदेमंद होता है। नारियल तेल का इस्तेमाल बालों को मजबूत बनाने, ड्राई स्किन को मुलायम बनाने और कई जगहों पर भोजन में भी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आप नारियल तेल का इस्तेमाल स्किन एलर्जी से भी बचने के लिए कर सकते हैं। स्किन रैशेज होने पर और शरीर पर लाल चकते से छुटकारा पाने में नारियल तेल का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। दरअसल नारियल तेल में कई दवाओं की तुलना में बेहतर तरीके से त्वचा के भीतर से चकत्ते का इलाज करने की शक्ति होती है। नारियल तेल त्वचा के अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए एक प्राकृतिक उपचार है

ओटमील बाथ 

ओटमील ना सिर्फ आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है, बल्कि आपकी स्किन के लिए भी उपयोगी हो सकता है। दरअसल दलिया में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा पर चकत्ते से राहत प्रदान करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप प्रभावित क्षेत्र पर पकी दलिया लगा सकते हैं। इससे ड्राई, खुजली और बेजान त्वचा से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। आप दलिया ओटमील बाथ ले सकते हैं क्योंकि यह खुजली को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है, लेकिन अपने डॉक्टर से पूछे बिना इसे ना आजमाएं। इसका इस्तेमाल करने से पहले यह ध्यान रखें कि आप इस स्नान के लिए जिस पानी का इस्तेमाल करते हैं वह गुनगुना हो, ज्यादा गर्म नहीं हो।

एलोवेरा

एलोवेरा एक बहुत ही अच्छी प्राकृतिक उपचार है जो त्वचा और बालों की देखभाल की कई समस्याओं को ठीक करने के लिए जाना जाता है। एलोवेरा को कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में bhi इस्तेमाल किया जाता है। यह कई गंभीर त्वचा संक्रमण का इलाज करने के लिए फायदेमंद साबित हुआ है और चकत्ते के लिए एक प्राकृतिक उपचार हो सकता है। यह त्वचा का लाल होना, जलन और सूजन से छुटकारा पाने में मदद करता है क्योंकि एलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन को हेल्दी और संक्रमण मुक्त रखते हैं।

बेकिंग सोडा बाथ 

दरअसल बेकिंग सोडा में हीलिंग एजेंट मौजूद होते हैं, जो इसे हीलिंग रैशेस के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपचार की तरह काम आते हैं। इसके लिए एक बेकिंग सोडा स्नान त्वचा को दाने पैदा करने वाले तेलों को अवशोषित करने से रोकता है और यह त्वचा पर जलन और खुजली जैसे अन्य लक्षणों को भी कम कर सकता है। इसके लिए बस गुनगुने पानी में लगभग 1 से 2 कप बेकिंग सोडा मिलाएं और इसे घुलने दें। बेकिंग सोडा घुल जाने के बाद, टब में 40 – 50 मिनट के लिए बैठें। इसके इस्तेमाल से स्किन रैशेज और लाल चकते से राहत मिलता है।

About Ragini Sinha

Check Also

कफ सिरप पीने के ये हैं साइड इफेक्ट्स

जानलेवा साबित हो सकता है कफ सिरप  कफ सिरप याददाश्त से लेकर फेफड़ें तक को …