Breaking News

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

  • श्रीनगर स्थित पंथा चौक में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच  मुठभेड़ 
  • तीन आतंकी को ढेर, एक जवान भी हुआ शहीद
  • इलाके में कुछ आतंकियों के छुपे होने की आशंका

नेशनल डेस्क:  जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर स्थित पंथा चौक में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच  मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकी को मार गिराया, जबकि क्रॉस फायरिंग में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। अभी भी इलाके में कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी श्रीनगर के पंथा चौक के पास किसी आंतकी घटना को अंजाम देने के ​फिराक में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने सीआरपीएफ की टीम और स्थानीय पुलिस की मदद से इलाके का घेराव किया।

 

इस दौरान आतंकियों से हथियार डालकर आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. अभी तक की खबर के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है जबकि क्रॉस फायरिंग में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया है।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …