Breaking News

देश के टाइगर स्टेट में अब टाइगर हीं असुरक्षित

  • टाइगर स्टेट में टाइगर असुरक्षित

  • बाघ का शव बरामद

  • शव फंदे में झूलता हुआ पाया गया

(पन्ना) देश के टाइगर स्टेट में टाइगर असुरक्षित है. मध्यप्रदेश के पन्ना के जंगल में एक बाघ का शव बरामद हुआ है. बाघ का शव जिस हालत में मिला है यह काफी चौकाने वाला है. शव फंदे में झूलता हुआ पाया गया है. घटना के संज्ञान में आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई है. आशंका है कि शिकारियों ने बाघ का शिकार किया है.

छतरपुर के वन संरक्षक संजीव झा ने शिकार की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि उत्तर वन मंडल पन्ना के विक्रमपुर के पास जंगल में यह दो वर्ष का नर बाघ मिला हैं. क्लच वायर के फांसी के फंदे में लटका हुआ था. बड़े ही क्रूरता के साथ उसका शिकार किया गया है.छतरपुर सीसीएफ संजीव झा ने बताया कि मामले की जांच बारीकी से करवाई जा रही है। सतना और पन्ना की डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया। हम शिकारियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

About Sonal Pandey

Check Also

मध्यप्रदेश के पशुपालको के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से शुरू होगी पशु एम्बुलेंस सेवा

मध्यप्रदेश के पशुपालको के लिए खुशखबरी 108 के तर्ज पर एक कॉल पर पहुंचेगी एंबुलेंस …